UP TET Postponed: कुछ दिनों में दोबारा होगी UP TET परीक्षा, नहीं देनी पड़ेगी फिर से फीस

 लखनऊ,

परीक्षा शुरू होने के पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने पर शासन ने तत्काल प्रभाव से टीईटी की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि एक महीने बाद दोबारा परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को दोबारा कोई भी फीस नहीं देनी होगी।

शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य टीईटी परीक्षा 28 नवंबर को केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे शुरू हुई। 9:30 पर परीक्षार्थियों को उनके कक्ष में बैठा दिया गया था। 9:45 पर उन्हें प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट वितरित कर दी गई थी। जिस पर समस्त अभ्यर्थियों ने अपने आवश्यक एन्ट्री को भरा। 10:00 बजे उन्होंने प्रश्नपत्र शुरू किया। इसी दौरान सेंटरों पर मजिस्ट्रेट पहुंचे और परीक्षा स्थगित होने की सूचना दी।

सभी केंद्र व्यवस्थापक ने अभ्यर्थियों से उनके ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका को वापस लेकर सील कराया। दरअसल, पेपर शुरू होने से पहले मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल पेपर हुआ था। एसटीएफ ने तीन लोगों को उठाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here