UP Election Phase 7: यूपी के आखिरी चरण की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी अब तक अनुमानित 15% वोटिंग

Assembly Election 2022:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार मैदान में हैं। सातवें चरण की 54 सीट में से 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। सातवें चरण में लगभग 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 2017 के विधानसभा चुनाव में सातवें चरण की इन 54 सीट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगियों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को कुल 36 सीट मिली थीं।

सातवें चरण की 54 सीटों के लिए अब तक 15  प्रतिशत मतदान हुआ है। 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग अभी भी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here