इंदौर; 3 नवंबर । Underground metro Indore : इंदौर में नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर मेट्रो के प्लान में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि एमजी रोड पर मेट्रो अंडरग्राउंड ही चलेगी।
मल्हारगंज स्टेशन का निर्माण किया जाएगा
Underground metro Indore : मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि मल्हारगंज स्टेशन का निर्माण किया जाएगा, लेकिन इसके लिए किसी भी मकान या दुकान को नुकसान नहीं पहुंचेगा। उन्होंने कहा, “नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से जैसे दिल्ली के चांदनी चौक में मशीन से खुदाई की गई थी, वैसे ही यहां भी एक मशीन काम करेगी। किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, यहां तक कि एक गमला भी नहीं टूटेगा।” वहां के लोगों की मीटिंग लेकर समझाएंगे कि मेट्रो वालों को काम करने दो।
जहां जो जैसा है, वहां वैसा ही रहेगा। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हमने मिट्टी का परीक्षण करने भेजा था लेकिन लोगों ने विरोध किया, लेकिन उनकी गलती नहीं है, उन्हें जानकारी नहीं थी।
निगम से जुड़े लंबित मामलों और शहर के प्रमुख विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
Underground metro Indore : बता दें कि इंदौर नगर निगम से जुड़े लंबित मामलों और शहर के प्रमुख विकास कार्यों की समीक्षा के सोमवार को सिटी बस कार्यालय सभागार में एक हाईलेवल बैठक हुई। इसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ विभाग के एसीएस संजय दुबे भी मौजूद रहे।
विजय नगर, रेडिसन चौराहा हो गया खराब विजयवर्गीय ने कहा खजराना,पलासिया और बड़ा गणपति तक मेट्रो अंडर ग्राउंड जाएगी। इस पूरे रूट में मेट्रो कहीं भी ऊपर नहीं चलेगी। इसमें आने वाली आर्थिक वृद्धि होगी, उसकी व्यवस्था करेंगे।
शहर के प्रतिष्ठा के अनुसार मेट्रो सिटी बने
Underground metro Indore : मंत्री ने माना कि पिछली गलतियां हुई हैं, जैसे विजय नगर चौराहा एकदम खराब हो गया है। वहां पर ओवरब्रिज बनाने की संभावना बहुत कम हो गई है या फिर बहुत लंबा ओवर ब्रिज बनाना पड़ेगा जो बेतरतीब हो जाएगा। रेडिसन चौराहा भी खराब हो गया है। लवकुश चौराहा पर तो जैसे ब्रिज का जाल हो गया है। हमें शहर की सुंदरता का भी ध्यान रखना है, सुविधा का भी। शहर की जैसी प्रतिष्ठा है, उसके अनुसार मेट्रो सिटी बने।
इसके लिए हमने वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन, सत्यनारायण सत्तन से भी बात की थी। पार्टी के पदाधिकारियों को भी बुलाया था। इसमें सभी का एक मत बना और इस मत के आधार पर यह निर्णय लिया है। इसके लिए अगर कैबिनेट में भी जाना पड़ेगा तो मुख्यमंत्री से बात करके इसे कैबिनेट में ले जाएंगे।
काम तो बहुत हुए लेकिन कुछ अच्छी क्वालिटी के नहीं हुए
Underground metro Indore : विजयवर्गीय ने कहा कि नगर निगम की कुछ छोटी-छोटी समस्याएं थीं, उनका तत्काल निराकरण भी किया है। नगर निगम की आय कैसे बढ़े, खर्चों में कमी आए, इन सभी को लेकर चर्चा हुई है। इंदौर में काम तो बहुत हुए हैं।
अमृत योजना से, स्मार्ट सिटी से, लेकिन कुछ काम अच्छी क्वालिटी के होना चाहिए, लेकिन नहीं हुए। इस पर इंजीनियरों पर नाराजगी भी व्यक्त की। जब इतना पैसा खर्च हो रहा है, इसके बाद भी रिस्टोरेशन ठीक से नहीं हो रहा है। भविष्य के लिए चेतावनी दी है कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार है, उन पर कार्रवाई होगी।
Underground metro Indore : मेट्रो के बजट से ज्यादा शहर का डेवलपमेंट
मंत्री ने कहा कि मेट्रो के बजट से ज्यादा शहर का डेवलपमेंट, नागरिक सुविधा और सुंदरता पहले है। उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि आज मैंने कंसलटेंट को बुरी तरह लताड़ा। हमारी बहुत खूबसूरत सयाजी होटल के सामने वाली सड़क थी। मैंने खुद वहां चौड़ाई, गार्डन, चौराहे, पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा, डॉ. श्यामाप्रसाद की प्रतिमा सहित खूबसूरत रोड बनाई थी।
अब वहां जाते हैं तो इतना खराब लगता है कि सब दूर बड़े-बड़े पिलर्स हैं। इस रोड की पूरी सुंदरता ही खत्म हो गई है। हम नहीं चाहते कि अब शहर में किसी भी प्रकार की सुंदरता समाप्त हो। जहां 3 हजार करोड़ लगेंगे, वहां 4-5 करोड़ लगेंगे, लेकिन शहर को बिगड़ता हुआ या बदसूरत नहीं देखेंगे।
Underground metro Indore : यही कारण है कि यह प्रोजेक्ट लेट हुआ है। अगर आगे भी लेट होता है तो चिंता नहीं है, लेकिन शहर के साथ न्याय होना चाहिए, इसलिए आज मेट्रो को लेकर यह फैसला सर्वानुमति से लिया गया है।
Underground metro Indore : आईडीए को कॉलोनियों का पुनः परीक्षण करने के निर्देश
उन्होंने कहा कि अब चाहे ड्रेनेज की लाइन डल रही हो या पानी की, इसके लिए रिस्टोरेशन अच्छा होना चाहिए। इसके लिए जवाबदारी सुनिश्चित की गई है। आईडीए की भी बहुत सारी कॉलोनियां ऐसी हैं जो डिफाइन नहीं हुई हैं। विधानसभा राऊ, विधानसभा 5 में ऐसी कई कॉलोनियां हैं। इसके लिए आईडीए को निर्देश दिए हैं कि तत्काल इन कॉलोनियों का फिर से परीक्षण करें, डिनोटिफाइड करे जिससे कि आने वाली असुविधा से बच सके।
Underground metro Indore : नर्मदा योजना से 2040 तक की तैयारी
मंत्री ने कहा कि नर्मदा का चौथे चरण 2040 तक के लिए अभी से इंदौर का प्लान बनाकर दे सके, इसके लिए बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। यह महापौर पुष्यमित्र भार्गव की बड़ी उपलब्धि होगी। बड़ी बात यह कि इस योजना के लिए उन्होंने राज्य शासन से कोई अनुदान नहीं मांगा है।
नगर निगम ने अपने बलबूते पर योजना बनाने का काम किया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि इंदौर को मिलने वाली है। इस पर भी आज चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि इंदौर नगर निगम आत्मनिर्भर है, अपना खर्चा खुद उठा लेती है। डेवलपमेंट के लिए पैसा लगता है तो भोपाल भेजते हैं। नगर निगम ने लगातार नए-नए नवाचार किए जिससे खर्च कम हुए हैं।
Underground metro Indore : शहर में छोटे-छोटे स्टीमर चलने का सपना
विजयवर्गीय ने कहा कि बिजली बिल को लेकर ग्रीन पॉवर पर जोर दिया जा रहा है। ग्रीन बांड ये सभी निगम के नवाचार हैं। इससे निगम की साख प्रदेश में ही नहीं दुनिया में बढ़ी है। नगर निगम ने बहुत अच्छे काम किए हैं।
हमारा पुराना सपना है कि इंदौर शहर के बीच में लाइव वाटर बॉडी होना चाहिए। इसके लिए खान नदी को कैसे लाइव कर सके, इसके लिए प्लान तैयार करने को कहा है। इसके लिए राज्य सरकार, नगर निगम पैसा लगाएगी। वहां जल यातायात शुरू हो, छोटे-छोटे स्टीमर चले जो राम बाग से प्रारंभ होकर नवलखा तक सीधे जाकर छोड़ दें। इससे सड़क पर ट्रैफिक का प्रेशर कम होगा।
Underground metro Indore : अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
मंत्री ने कहा कि कई विभागीय कमियां पाई गई हैं। जिसे लेकर समझाइश दी गई है कि आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए। आईडीए, नगर निगम को चाहिए कि नागरिक सुविधा समय पर उपलब्ध हो। इसके लिए अधिकारियों की जवाबदारी है। इसके लिए अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान की सड़कों की चौड़ाई कम नहीं होगी। हम ध्यान रखेंगे कि लोगों का नुकसान भी नहीं हो। भंवरकुआ चौराहा लेफ्ट टर्न पर एक मंदिर है, वहां जब ब्रिज बना तो मंदिर का शिखर तोड़ा था, वह फिर से बनेगा। यह नगर निगम, आईडीए और जनभागीदारी से बनेगा
Read More : साप्ताहिक राशिफल 3 नवंबर से 9 नवंबर 2025 तक; जानें कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति कैसी रहेगी
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार
















