नई दिल्ली: UN taken meeting after USA attacks on Venezuela: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने वेनेजुएला में अमरीकी हमले पर चर्चा के लिए आज आपातकालीन बैठक बुलाई है।
यह बैठक परिषद के अस्थायी सदस्य कोलंबिया के अनुरोध पर बुलाई गई है। इसे स्थायी सदस्य चीन और रूस का समर्थन प्राप्त है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने वेनेजुएला में अमरीकी सैन्य कार्रवाई को खतरनाक उदाहरण करार दिया है।
UN taken meeting after USA attacks on Venezuela: महासचिव एंटोनियो गुतेरस अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान ना होने से बेहद चिंतित हैं
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा कि महासचिव एंटोनियो गुतेरस अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान ना होने से बेहद चिंतित हैं। महासचिव ने वेनेजुएला में मानवाधिकारों और कानून के अनुरूप समावेशी संवाद का आह्वान किया है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो की गिरफ्तारी की वैधता पर चर्चा होगी। हालांकि मित्र देशों से अमरीका की कड़ी आलोचना की संभावना नहीं है। मादुरो फिलहाल न्यूयॉर्क में हिरासत में हैं। मादक पदार्थों के आरोपों पर अदालत में आज उनकी पेशी होगी।
अगर वह अमरीकी योजनाओं में सहयोग नहीं करती हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं
UN taken meeting after USA attacks on Venezuela: इस बीच, अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह अमरीकी योजनाओं में सहयोग नहीं करती हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
ट्रम्प ने एक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में कहा कि अगर रोड्रिगेज़ वेनेजुएला के भविष्य के लिए अमरीका द्वारा उठाए गए कदमों को समर्थन देने में विफल रहती हैं, तो उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
अमरीका के दबाव के बाद भी रोड्रिगेज़ अपने बयानों पर अडिग बनी हुई हैं
UN taken meeting after USA attacks on Venezuela: अमरीका के दबाव के बाद भी रोड्रिगेज़ अपने बयानों पर अडिग बनी हुई हैं। उन्होंने सार्वजनिक रूप से मादुरो पर कार्रवाई की आलोचना की और अमरीका से उनकी देश वापसी की मांग की है। ट्रम्प ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि रोड्रिगेज़ का शांतिपूर्ण सहयोग मिलने पर अमरीका को वेनेजुएला में सेना तैनात करने की आवश्यकता नहीं होगी।
Read More : NMDC Bags 7 Prestigious Awards at PRSI National Conference 2025
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार















