टीवी जगत दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का निधन, 74 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

0
15
TV actor Satish Shah
TV actor Satish Shah

मुंबई, 25 अक्टूबर 2025। TV actor Satish Shah : बॉलीवुड और टीवी जगत के दिग्गज एक्टर सतीश शाह का शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनके मैनेजर ने बताया कि शाह का पार्थिव शरीर अस्पताल में ही रखा गया है। अंतिम संस्कार रविवार, 26 अक्टूबर को किया जाएगा।

सतीश शाह लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी जूझ रहे थे 

TV actor Satish Shah : बताया जा रहा है कि सतीश शाह लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे और हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था।

टीवी और सिनेमा जगत में अमिट छाप

TV actor Satish Shah : सतीश शाह ने अपने बहुमुखी अभिनय से छोटे और बड़े पर्दे पर एक अलग पहचान बनाई थी। सतीश शाह टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई से फेमस हुए थे। उन्होंने मैं हूं ना (2004), कल हो ना हो (2003), फना (2006) और ओम शांति ओम (2007) जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया था।  साल 2008 में उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के साथ टीवी शो कॉमेडी सर्कस में बतौर जज काम किया था।

TV actor Satish Shah : मनोरंजन जगत में शोक की लहर

सतीश शाह के निधन की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।उनके योगदान को हमेशा हास्य और अभिनय के स्वर्णिम अध्याय के रूप में याद किया जाएगा।


Read More नहीं रहें अग्रेंजों के जमाने के जेलर असरानी, मशहूर कॉमेडियन असरानी का 84 साल की उम्र में निधन


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार