ट्रंप-पुतिन बातचीत के चंद घंटों बाद यूक्रेन-रूस का एक दूसरे पर हवाई हमले करने का आरोप

0
87
Trump-Putin in Talks Now
Trump-Putin in Talks Now

मॉस्को, 20 मार्च। Trump-Putin in Talks Now : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत के कुछ ही घंटों बाद रूस और यूक्रेन ने एक दूसरे पर ऊर्जा लक्ष्यों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। जबकि दोनों ही पक्ष ऊर्जा ढांचे को निशाना न बनाने पर समहत हो गए थे।

Table of Contents

पुतिन ने प्रस्तावित 30 दिवसीय पूर्ण युद्धविराम को अस्वीकार

Trump-Putin in Talks Now : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी और रूसी नेताओं के बीच मंगलवार को हुई टेलीफोन वार्ता में पुतिन ने प्रस्तावित 30 दिवसीय पूर्ण युद्धविराम को अस्वीकार कर दिया, जिसे यूक्रेन स्वीकार कर चुका है।

ऊर्जा ढांचे पर हमलों को रोकने पर सहमत

Trump-Putin in Talks Now : पुतिन ने कहा कि वह केवल ऊर्जा ढांचे पर हमलों को रोकने पर सहमत हैं। इस प्रस्ताव को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने तुरंत स्वीकार लिया, हालांकि उन्होंने अधिक व्यापक युद्धविराम को अस्वीकार करने के लिए मास्को की निंदा की।

हालांकि बुधवार को यह छोटा विराम भी सवालों के घेरे में आ गया।

Trump-Putin in Talks Now : मॉस्को ने कहा कि यूक्रेन ने दक्षिणी रूस में एक तेल पंपिंग स्टेशन पर हमला किया, जबकि कीव ने कहा कि रूस ने अस्पतालों और घरों पर हमला किया और उसके कुछ रेलवे की बिजली काट दी।

Trump-Putin in Talks Now : जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि लगातार हो रहे हमले

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि लगातार हो रहे हमलों से पता चलता है कि मॉस्को के शब्द उसके कार्यों से मेल नहीं खाते और रूस अभी भी शांति के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका को किसी भी युद्धविराम की निगरानी का प्रभार दिया जाना चाहिए।

फिनलैंड के राष्ट्रपति के साथ हेलसिंकी में एक ब्रीफिंग में उन्होंने कहा, यदि रूस हमारे प्रतिष्ठानों पर हमला नहीं करेगा, तो हम निश्चित रूप से उनके प्रतिष्ठानों पर हमला नहीं करेंगे।
Trump-Putin in Talks Now : ऊर्जा ढांचे पर योजनाबद्ध हमलों को रोक दिया

हालांकि क्रेमलिन ने कहा कि उसने यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर योजनाबद्ध हमलों को रोक दिया है, जिसमें यूक्रेन की ओर बढ़ रहे रूस के सात ड्रोन को मार गिराना भी शामिल है। इसने कीव पर अपने हमलों को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।

Trump-Putin in Talks Now : पुतिन और ट्रंप एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि पुतिन और ट्रंप एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए संबंधों को बहाल करने के लिए दृढ़ हैं।


Read More: दिहुली हत्याकांड 24 दलितों की हत्या के मामले में तीन दोषियों को फांसी की सजा


(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )

 

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार