अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फोन कर पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई दी; ट्रंप ने मोदी को अपना दोस्त बताया; पीएम मोदी ने आभार व्यक्त किया

trump called wishes pm modi 75 birthday
trump called wishes pm modi 75 birthday

वॉशिंगटन 17 सितंबर । trump called wishes pm modi 75 birthday : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर उनके 75वें बर्थडे विश ( birthday wish ) किया और शुभकामनाएं दीं। ट्रंप ने मोदी को अपना दोस्त बताया और रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने में भारत की भूमिका के लिए धन्यवाद दिया। इस बातचीत से भारत और अमेरिका के रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। हाल ही में दोनों देशों के बीच व्यापार और टैरिफ को लेकर तनाव की खबरें आई थीं।

पीएम मोदी से फोन पर की बातचीत अच्छी रही 

trump called wishes pm modi 75 birthday : ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, https://truthsocial.com/@realDonaldTrump ‘मैंने अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर अच्छी बातचीत की। मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में आपके समर्थन के लिए शुक्रिया!- प्रेसिडेंट डीजेटी।’ ट्रंप ने अपने शुरुआती अक्षरों (Donald John Trump) के साथ इस पोस्ट को साइन किया, जो इस बातचीत के निजी और दोस्ताना लहजे को दर्शाता है।

trump called wishes pm modi 75 birthday : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फोन कर पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई दी; ट्रंप ने मोदी को अपना दोस्त बताया; पीएम मोदी ने आभार व्यक्त किया

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रम्प का आभार व्यक्त किया

trump called wishes pm modi 75 birthday : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर फोन कॉल करने और हार्दिक बधाई देने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प का आभार व्यक्त किया। मोदी ने कहा, “मैं भी आपकी तरह भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।”

trump called wishes pm modi 75 birthday : ‘एक्स’ पर पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा

“मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रम्प, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फ़ोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।”

 


Read More:  पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन की तैयारी जोरों पर; विधानसभा परिसर हुई बड़ी बैठक