Transfer 14 IAS : उत्तर प्रदेश में 14 IAS का ट्रांसफर ,रविंद्र सिंह शामली,जसजीत सुल्तानपुर,मनीष वर्मा नोएडा DM बने

Transfer 14 IAS
Transfer 14 IAS

लखनऊ | Transfer 14 IAS :  उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच जिलाधिकारियों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 14 अधिकारियों का सोमवार को तबादला कर दिया। गौतमबुद्धनगर,सुलतानपुर,जौनपुर,शामली और बलिया के जिलाधिकारी बदले गये हैं जबकि महाराजगंज और प्रयागराज में नये मुख्य विकास अधिकारी की तैनाती की गयी है।

मनीष कुमार वर्मा का तबादला गौतमबुद्धनगर पर किया गया

Transfer 14 IAS : उन्होने बताया कि जौनपुर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का तबादला गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी के पद पर किया गया है जबकि शामली की डीएम जसजीत कौर अब सुलतानपुर की नयी जिलाधिकारी होगी। निदेशक,पंचायतीराज, उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं मिशन निदेशक,स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के पद पर तैनात अनुज कुमार झा को जिलाधिकारी बना कर जौनपुर भेजा गया है।


यह भी देखें: Bulldozer Baba : अयोध्या गैंगरेप के आरोपी मोईन खान की बेकरी पर चला बुलडोजर, हुई जमींदोज

सौम्या अग्रवाल का ट्रांसफर बरेली मंडल किया गया

Transfer 14 IAS : सूत्रों ने बताया कि अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी,यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर रवीन्द्र सिंह को शामली का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है वहीं बलिया की मौजूदा डीएम सौम्या अग्रवाल का ट्रांसफर बरेली मंडल की प्रभारी आयुक्त के पद पर किया गया है। आबकारी विभाग में विशेष सचिव रविन्द्र कुमार प्रथम का तबादला बलिया के जिलाधिकारी के पद पर किया गया है।

Transfer 14 IAS : संतोष कुमार को महाराजगंज का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया

चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशेष सचिव संतोष कुमार को महाराजगंज का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है जबकि सीतापुर के मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा का ट्रांसफर प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर किया गया है।

Transfer 14 IAS : रवीश गुप्ता को निबंधन विभाग में अपर महानिरीक्षक बनाया गया

सुलतानपुर के मौजूदा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को निबंधन विभाग में अपर महानिरीक्षक बनाया गया है जबकि गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई को खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव पद के अलावा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गयी है।

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नरेन्द्र भूषण को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग एवं आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर भेजा गया है।

Transfer 14 IAS : मुख्य सचिव के स्टाफ आफिसर के अलावा राजस्व व विशिष्ट अभिसूचना निदेशालय के अपर निदेशक (प्रशासनिक) तथा उप्र एड्स् कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक का कार्य देख रहे राजेश कुमार अब प्रभारी आयुक्त एवं प्रभारी निदेशक, उद्योग के साथ उप्र राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, स्टेट स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड,स्टेट यार्न कं लि,सहकारी कताई मिल संघ लिमिटेड के प्रबंंध निदेशक और हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग के प्रभारी आयुक्त एवं प्रभारी निदेशक का कार्य देखेंगे।

इसके अलावा अपर महानिरीक्षक निबंधन तथा विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग के अपर महानिरीक्षक प्रमुोद कुमार उपाध्याय को पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया है। प्रतीक्षारत आईएएस प्रणय सिंह को अपर आयुक्त (प्रशासन) गन्ना के पद पर नियुक्त किया गया है।

Transfer 14 IAS : शामली के नए डीएम को जाने 

युवा आईएएस अधिकारी रविंद्र कुमार 2011 बैच के सिक्किम कैडर के अधिकारी हैं। उनका जन्‍म 1981 में बिहार के बेगूसराय में किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम शिवनंदन प्रसाद सिंह है। रविंद्र कुमार को शुरू से कविताएं लिखने का भी काफी शौक रहा है। उन्‍होंने गरीबी और भ्रष्टाचार पर काफी कविताएं लिखी हैं।

रविंद्र कुमार ने 10वीं कक्षा की पढ़ाई बेगूसराय के जवाहर नवोदय से की थी। इसके बाद रांची में डीएवी से 12वीं की और मुंबई में मर्चेंट नेवी की पढ़ाई करने चले गए। उनका सेलेक्‍शन आईआईटी में भी हुआ था, लेकिन वह गए नहीं।

उन्‍होंने इटली की एक कंपनी में छह साल तक नौकरी भी की। इस दौरान उन्‍होंने मार्शल आर्ट्स में ब्‍लैक बेल्‍ट और तैराकी में महारत हासिल की।

Transfer 14 IAS : यूपीएससी परीक्षा में मनीष कुमार वर्मा ने की थी 61वीं रैंक हासिल

साल 2011 की यूपीएससी परीक्षा में मनीष कुमार की रैंक 61वीं थी। जब उन्होंने यूपीएससी की परीक्षाओं की तैयारी शुरू की थी तो वह ड्यूश बैंक में कार्यरत थे। उन्होंने देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी।

Transfer 14 IAS : यूपीएससी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी तब शुरू की जब वह एक वर्किंग प्रोफेशनल थे। मनीष बचपन से ही एक होनहार स्टूडेंट रहे हैं। वह अभी जौनपुर के जिलाधिकारी थे। वहां से स्थानांतरित करके गौतमबुद्ध नगर भेजा गया है।

अगर उनके निजी जीवन की बात की जाए तो वह उत्तर प्रदेश पुलिस में महानिदेशक और तेजतर्रार आईपीएस अफसर राजकुमार विश्वकर्मा के दामाद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here