बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा ; मालगाड़ी और गेवरा रायपुर पैसेंजर में टक्कर ; 6 यात्रियों की मौत;12 से अधिक लोग घायल

0
32
train accident Bilaspur
train accident Bilaspur

रायपुर; 4  नवंबर ।  train accident Bilaspur :  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लोकल ट्रेन और मालगाड़ी में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत होने की खबर है जबकि कई लोग घायल हुए हैं। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन कोरबा से बिलासपुर की तरफ आ रही थी।

मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की आमने-सामने टक्कर 

train accident Bilaspur :   बिलासपुर के लाल खदान इलाके में मंगलवार की शाम को एक ही लाइन पर एक मालगाड़ी और दूसरी गेवरा रायपुर पैसेंजर दौड़ रही थी। पैसेंजर ट्रेन गेवरा से निकलकर बिलासपुर होते हुए रायपुर आ रही थी और मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी कि पैसेंजर ट्रेन का इंजन और कुछ डिब्बे मालगाड़ी के ऊपर जा चढ़े।

टक्कर के तुरंत बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। यात्रियों में चीख-पुकार गूंज उठी इस घटना में 6 से अधिक यात्रियों के मरने की खबर आई है। 12 से अधिक लोग घायल हुए है, जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद लोग ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगे थे।

रेलवे का बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे 

train accident Bilaspur :   रेलवे का बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गया है। फिलहाल रायपुर और बिलासपुर के बीच रेल यातायात ठप्प है। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों ट्रेने एक ही अप लाइन पर कैसे आई।

train accident Bilaspur :   रेल सूत्रों के मुताबिक यह सिग्नल ओवरशुट का मामला

रेल सूत्रों के मुताबिक यह सिग्नल ओवरशुट का मामला हो सकता है। जहां पहले से ही मालगाड़ी खड़ी होने या रनिंग की स्थिति में हो ऐसे में एक और ट्रेन को सिग्ग्रल कैसे दिया गया यह भी जांच का विषय है। जोन मुख्यालय के स्टेशन के पास यह हादसा कई सवाल खड़े कर रहा है। फिलहाल रायपुर बिलासपुर के बीच रेल यातायात ठप्प है। तकनीकी अमला दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों को अलग करते हुए यातायात बहाल करने में जुटा है।

train accident Bilaspur :   रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 
  1. चंपा जंक्शन हेल्पलाइन नंबर- 808595652
  2. रायगढ़ हेल्पलाइन नंबर- 975248560
  3. पेंड्रा रोड हेल्पलाइन नंबर- 8294730162
  4. दुर्घटना स्थल पर उपलब्ध कराया गया हेल्पलाइन नंबर-9752485499, 8602007202
train accident Bilaspur :   हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के लालखदन के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा शाम 4 बजे के आसापास हुआ। यह हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं। गैस कटर से क्षतिग्रस्त डिब्बे में फंसे हुए यात्रियों को निकाला जा रहा है।


Read More :  साप्ताहिक राशिफल 3 नवंबर से 9 नवंबर 2025 तक; जानें कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति कैसी रहेगी


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार