टोरंटो एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान पलटा विमान, 3 यात्री गंभीर रूप से घायल

Toronto Canada Big Plane Crash

कनाड़ा: Toronto Canada Big Plane Crash: कनाडा में विमान हादसा हुआ है। टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को डेल्टा एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हुआ है। इस हादसे में कम से कम 19 लोग घायल हो गए। विमान में 76 लोग सवार थे। CBC की रिपोर्ट के मुताबिक विमान बर्फीले रनवे पर फिसला और फिर पलट गया। हादसे के बाद डेल्टा एयरलाइंस की ओर से कहा गया है कि विमान किन वजहों से हादसे का शिकार हुआ इसकी जांच चल रही है।

Toronto Canada Big Plane Crash:15 साल पुराना था विमान

विमान ने मिनियापोलिस से सुबह 11:47 बजे उड़ान भरी थी। हादसे के बाद जिस तरह की तस्वीरें सामने आई हैं उनमें विमान उल्टा दिख रहा है। ओंटारियो की एयर एम्बुलेंस सेवा ‘ऑरेंज’ के मुताबिक तीन मरीजों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह 15 साल पुराना विमान था और 2013 से डेल्टा एयरलाइंस की फ्लीट में शामिल था।

Toronto Canada Big Plane Crash:’हादसे के बाद प्लेन में उल्टा लटके हुए थे यात्री’

विमान हादसे के बाद एक यात्री पीट कूकोव ने कहा कि जब तक वो जमीन पर नहीं गिरे, तब तक उन्हें कुछ भी पता नहीं चल रहा था कि मामला क्या है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक कूकोव ने कहा कि हम जमीन से टकराए, विमान पलट चुका था और हम लोग चमगादड़ की तरह उलटे लटके हुए थे।

उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को भाग्यशाली और खुशनसीब समझता हूं। मैं जिस व्यक्ति के बगल में बैठा था उसे नहीं जानता था लेकिन मुझे मौका मिला कि मैं उसे गले लगा सकूं। मेरे दोस्त मुझे हवाई अड्डे पर लेने आए थे, जिन्हें मैंने गले लगाया।

Toronto Canada Big Plane Crash: रनवे पर नजर आई बर्फ

जॉन नेल्सन नाम के यात्री ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि विमान में कुछ गड़बड़ है। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह टोरंटो में पहुंचे तब उन्होंने रनवे पर बहुत सारी बर्फ देखी। उन्होंने कहा, ‘जब हम रनवे से टकराए तो जोरदार झटका लगा। टक्कर के बाद विमान फिसला और फिर पलट गया। उन्होंने कहा कि जब विमान रुका तो चीख पुकार मच गई।

Read More: Chhaava Day 4 Collection: मंडे टेस्ट में भी ख़री उत्तरी विक्की कौशल की ‘छावा’, इन 5 सुपरहिट फिल्मों को छोड़ा पीछे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here