Tokyo Olympics-2020: भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने फाइनल के लिए क्वालीफाई.

Tokyo Olympics-2020 : भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी Saurabh Chaudhary ने टोक्यो ओलिंपिक-2020 में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. इस भारतीय खिलाड़ी ने क्वालीफिकेशन में दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. सौरभ ने छह सीरीज में कुल 586 का स्कोर किया. सीरीज दर सीरीज देखा जाए तो सौरभ ने 95, 98, 98, 100, 98, 97 का स्कोर किया. उन्हें चीन के झांग वोबेन ने कड़ी चुनौती दी. इन दोनों में पहले और दूसरे स्थान की रेस चलती रही जिसमें भारतीय निशानेबाज आगे निकल गए. झांग दूसरे स्थान पर रहे. जर्मनी के रेइट्ज क्रिस्टियन से इन दोनों खिलाड़ियों को शुरू में अच्छी चुनौती मिली लेकिन वह इन दोनों को पीछे नहीं कर पाए और तीसरे स्थान पर रहे.

झांग ने भी कुल 586 का स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहने वाले जर्मन खिलाड़ी ने 584 का स्कोर किया. कुस आठ निशानेबाजों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. सौरभ ने इसी के साथ भारत की पदक की उम्मीदों को बढ़ा दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here