चंद्रपुर में बाघिन ने वन विभाग के गार्ड को बनाया शिकार, CCTV फुटेज वायरल; देखें वीडियो

पहले भी केसलाघाट मंदिर के पास वाहन चालकों पर कर चुकी थी हमला, वन विभाग ने सड़क किनारे लगाई थी ग्रीन नेट

0
12
Tigress forest Chandrapur
Tigress forest Chandrapur

चंद्रपुर; 7 नवंबर । Tigress forest Chandrapur :  क्षेत्र में आतंक फैलाने वाली बाघिन ने अब चंद्रपुर वन विभाग के परिसर में हमला कर एक सुरक्षा गार्ड को शिकार बना लिया। यह भयावह घटना ब्रहापुरी फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बाघिन ने गार्ड पर हमला किया 

Tigress forest Chandrapur :   मिली जानकारी के अनुसार, घटना देर रात की है जब गार्ड ड्यूटी पर तैनात था। अचानक बाघिन कार्यालय परिसर में दाखिल हुई और गार्ड पर हमला कर दिया। बाद में वह गार्ड के शव को घसीटकर जंगल की ओर ले गई ।

बाघिन अपने दो शावकों के साथ देखी गई थी

Tigress forest Chandrapur :  गौरतलब है कि पिछले दिनों चंद्रपुर मूल मार्ग पर केसलाघाट हनुमान मंदिर के पास यही बाघिन अपने दो शावकों के साथ देखी गई थी। उस दौरान भी उसने कई बार दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों पर हमला किया था, जिसके बाद वन विभाग ने सावधानी बरतते हुए लगभग डेढ़ किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर ग्रीन नेट (जाली) लगाई थी ताकि बाघिन सड़क पार न कर सके और लोगों की सुरक्षा बनी रहे।

Tigress forest Chandrapur :  बाघिन मानव बस्ती के करीब

फिर भी इस बार बाघिन मानव बस्ती के करीब आ गई और सीधे वन विभाग के दफ्तर परिसर में पहुंचकर हमला कर दिया। घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।

वन अमला और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जांच शुरू कर दी

Tigress forest Chandrapur :  वन अमला और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जांच शुरू कर दी है, वहीं गार्ड की तलाश और बाघिन के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे और ड्रोन सर्विलांस की व्यवस्था की जा रही है।

Tigress forest Chandrapur :   स्थानीय ग्रामीणों में इस घटना के बाद भारी दहशत

स्थानीय ग्रामीणों में इस घटना के बाद भारी दहशत का माहौल है। लोगों ने रात के समय सड़क पर आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी है और वन विभाग से बाघिन को पकड़ने की मांग की है।


Read More : बिहार: पीएम मोदी ने फारबिसगंज में जनसभा को किया संबोधित तो लोग बोल- एनडीए की बनेगी सरकार


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार