नई दिल्लीः Theft in high security zone: राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने एक करोड रुपये के कीमत की ज्वेलरी की लूट की घटना को अंजाम दिया है। हाई सिक्योरिटी ज़ोन में हुई वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। प्रगति मैदान भारत मंडपम के ठीक सामने बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और यहां से फरार हो गए।
Theft in high security zone: गहने लूटकर फरार हुए अपराधी
जानकारी के मुताबिक सर्राफा व्यापारी के दो कर्मचारी स्कूटी से ज्वेलरी लेकर चांदनी चौक से भोगल की तरफ जा रहे थे। भोगल में सर्राफा व्यापारी का ज्वेलरी शॉप है। लेकिन रास्ते में ही भौरों मंदिर मार्ग पर गन पॉइंट पर बदमाशों ने ज्वेलरी से भरे हुए बैग को लूट लिया और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बैग में आधा किलो ेसोना और करीब 35 किलो चांदी थी , जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपया बताई जा रही है।
हाई सिक्योरिटी ज़ोन में लूट से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
Theft in high security zone: घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है। ताकि बदमाशों का सुराग लगाया जा सके।
साथ ही दोनों कर्मचारियों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है ये वारदात ऐसी जगह हुई है जहां हमेशा लोगों आवागमन रहता है। हाई सिक्योरिटी ज़ोन में हुई लूट की वारदात से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी सवालों के घेरे में है ।
कर्मचारी शिवम कुमार यादव और उसका साथी राघव दोनों हो होंडा एक्टिवा स्कूटी से चांदनी चौक से भोगल भैरो मंदिर मार्ग से जा रहे थे।
Theft in high security zone: तभी अपाची बाइक से बदमाशों ने एक बैग में सोना और चांदी की ज्वैलरी थी ,जिसे पिस्तौल की नोक पर बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए। तिलक मार्ग थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।