पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का वार्ड की जनता ने आरती उतार कर अभिनंदन और स्वागत किया

महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड पुरानी बस्ती में सघन जनसंपर्क में फूलमालाओं व बाजे-गाजे के साथ इनका आत्मीय अभिनंदन और स्वागत किया गया

बृजमोहन
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का वार्ड की जनता ने आरती उतार कर अभिनंदन और स्वागत किया

Raipur, kuldeep shukla |  भारतीय राजनीतिज्ञ छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल  पहली बार 1990 में रायपुर शहर निर्वाचन क्षेत्र से मध्य प्रदेश विधान सभा के लिए चुने गए और 1993 और 1998 में उसी निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुने गए.

इन्होंने1990 में स्वरुप चाँद जेन,1993 में राजकमल सिंघानियां ,1998 में पारस चोपड़ा,2003 में गजराज पगारिया को चुनाव में हराये 2008 में योगेश तिवारी 2013 में किरण मई नायक और 2018 के विधान सभा चुनाव में कन्हैया अग्रवाल को हरा सात बार लगातार चुनाव जीते वर्तमान 2023 के चुनाव में कांग्रेस की ओर से महंत राम सुन्दर दस जी इनके विरुद्ध चुनाव मैदान है.

bri

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को समय दोपहर 3.00 बजे से किये महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड पुरानी बस्ती में सघन जनसंपर्क किये. जंहा वार्ड की जनता ने आरती उतार कर, फूलमालाओं व बाजे-गाजे के साथ इनका आत्मीय अभिनंदन और स्वागत किया गया। इनकी जनसंपर्क अभियान लोहार चौक, पुरानी बस्ती से प्रारंभ हुआ और धोबी पारा, संतोषी मंदिर चौक टिल्लू चौक ,माया मेडिकल स्टोर्स, डाक्टर मीमन दास बजाज गली, माई की बगिया ,उत्कल बस्ती,न्यू कॉलोनी खो खो तालाब रोड, पथर्स पारा गली,नरेश किराना पटेल कॉलोनी, गोपिया पारा,बनिया पारा, कायस्थ पारा, जैतू साव मठ अखाड़ा, सतबहानियां मंदिर,बरम बाबा मंदिर, टुरी हटरी पुरानी बस्ती पुलिस लाइन, बिलाई माता मंदिर, मेहर पारा , मुसलमान मोहल्ला, ठाकुरपारा,सरस्वती चौक, लिली चौक, में समापन हुआ.

biju

इस मौके पर रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,मोहन एंटी, पार्षद मृत्युंज दुबे ,पार्षद श्रीमती सरिता आकाश दुबे, श्याम सुन्दर अग्रवाल , हरिबल्वभ अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, संजू नारायण ठाकुर ,मनोज ठाकुर, अनुराग पांडेय,अनुपम अग्रवाल, अजय सोनी,धीरज शुक्ला,सुधीर यादव, संतोष, सौरभ यादव , समेत भाजपा के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here