सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी की नृत्य प्रस्तुति ने समा बांधा, जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध, पीएम मोदी ने की तारीफ

मथुरा |  उत्तर प्रदेश की कृष्णनगरी मथुरा में गुरुवार को संत मीरा बाई की 525वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की और इस खास मौके पर उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन कर पूजा पाठ किया. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ब्रज रज कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान मथुरा से बीजेपी सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने आयोजित कार्यक्रम में मीरा के विरह का मंचन किया.

मथुरा से बीजेपी सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मथुरा में संत मीरा बाई की 525वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध नजर आए. जिसे देख दर्शकों की आंखों में आंसु तक आ गए. हेमा मालिनी ने मीरा के विरह का मंचन करते समय अपने डांस के जरिए मीरा को भक्ति मार्ग से उद्वेलित करने के लिए ससुराल वालों की ओर से किस तरह अपमानित किया गया उसका मंचन किया. जिसे देख दर्शक काफी मंत्रमुग्ध नजर आए.

पीएम मोदी ने की तारीफ

मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत सांसद हेमा मालिनी ने ही किया। पूरे कार्यक्रम में सबसे खास बात ये रही कि सांसद हेमा मालिनी अपनी नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम का समां बांध दिया। मथुरा जन्मभूमि में मनाए गए उत्सव के दौरान खुद मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने नृत्य की प्रस्तुति दी। पीएम मोदी ने उनकी इस प्रस्तुति की तारीफ भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here