TET 2026 : शिक्षक पात्रता परीक्षा केंद्र में बदलाव, जानें नया सेंटर कहां है

0
4
TET 2026
TET 2026

रायपुर, 29 जनवरी । TET 2026 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा 1 फरवरी 2026 को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET 2026) के अंतर्गत परीक्षा केंद्र क्रमांक 2578 का पता संसोधित किया गया है ।

मठपुरैना की जगह दूधाधारी मंदिर के पास मठपारा में होगा

शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET 2026) के सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा केंद्र राधाबाई शासकीय कन्या महाविद्यालय मठपुरैना की जगह राधाबाई शासकीय कन्या महाविद्यालय दूधाधारी मंदिर के पास मठपारा रायपुर में होगा।

संशोधित पते के अनुसार

TET 2026 : उपयुक्त संशोधित पते के अनुसार ही परीक्षा केंद्र पर समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।


Read More : 77वें गणतंत्र दिवस पर एनएमडीसी का संकल्प: जिम्मेदार खनन से मजबूत राष्ट्र

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार