पूर्णिया 15 सितंबर । tejashwi yadav purnea health system : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे 13 सितंबर की देर रात अचानक पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) पहुंचे।
तेजस्वी ने मरीजों से बातचीत की और अस्पताल का निरीक्षण
tejashwi yadav purnea health system : तेजस्वी ने मरीजों से बातचीत की और अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल की दुर्दशा देखकर उन्होंने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि 20 सालों की NDA सरकार में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है।
tejashwi yadav purnea health system : तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि
- GMCH में ICU और ट्रॉमा सेंटर चालू नहीं है।
- कार्डियोलॉजी विभाग तक नहीं है।
- एक-एक बेड पर तीन-तीन मरीज भर्ती हैं।
- 255 स्वीकृत नर्स पदों में केवल 55 नर्सें कार्यरत हैं।
- 80% चिकित्सकों के पद रिक्त हैं।
- मेडिकल इंटरन्स को 6 महीनों से सैलरी नहीं मिली है।
- कई विभाग बंद पड़े हैं और साफ-सफाई का अभाव है।
मेडिकल कॉलेज, सरकार की नाकामी का जीवंत उदाहरण
tejashwi yadav purnea health system : तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह तथाकथित मेडिकल कॉलेज, सरकार की नाकामी का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल बिल्डिंग बनवाने और कमीशनखोरी में लगी है, जबकि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति नहीं की जाती।
tejashwi yadav purnea health system : सरकारी अस्पतालों में इलाज और सुविधा का अभाव
तेजस्वी ने कहा कि प्रतिदिन 10,000 से अधिक मरीज निजी अस्पतालों का रुख करते हैं, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में इलाज और सुविधा का अभाव है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि “मोदी जी को यहां आकर बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत जरूर देखनी चाहिए।” तेजस्वी यादव ने आधी रात अपने फेसबुक पर वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज की बदहाल व्यवस्था दिखाते हुए वहां जाने की नसीहत दी।
पीएम मोदी पूर्णिया दौरे पर 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
tejashwi yadav purnea health system : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्णिया पहुंचेंगे। पीएम मोदी का विमान दोपहर 2:20 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पर उतरेगा। यहां वे नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पूर्णिया सहित बिहार को 36,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। माना जा रहा है कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और विकास कार्यों को गति मिलेगी।
Read More: साप्ताहिक राशिफल : 15 सितंबर से 21 सितंबर 2025; जानें किसे होगा अचानक धन लाभ
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार