T20 World Cup INDvsPAK: भारत ने पाकिस्तान से पहला मैच जीत कर देश को दिया दिवाली का तोहफा, विराट ने खेली 82 रनों की शानदार पारी,

भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया, विराट के संग मिलकर पंड्या ने संभाला मैच

नई दिल्ली,

भारत ने पाकिस्तान से पहला मैच जीत कर देश को दिया दिवाली का तोहफा। भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया विराट ने खेली 82 रनों की शानदार पारी, पंड्या ने संभाला मैच। विराट कोहली ने भारत की उम्मीदों को जगा दिया है और 19वें ओवर में हारिस रऊफ पर दो छक्के लगाकर मैच को दोबारा जगा दिया। भारत को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे, जो की बहुत ही रोचक तरीके रहा, जिसे हासिल कर टीम इंडिया ने मैच अपने नाम कर लिया। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का हाईवोल्टेज मुकाबला मेलबर्न के एमसीजी में खेला जा रहा है। इस मैच का सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार था। भारतीय टीम यहां पिछली हार का बदला लेने उतरी थी और पाकिस्तान की नजरें पुरानी लय को बरकरार रखने पर थी ।

पाकिस्तान से फिर जीती टीम इंडिया 

भारत ने पाकिस्तान को सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है। विराट कोहली ने भारतीय फैन्स को दिवाली का तोहफा दिया है। उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने एक वक्त 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 78 गेंदों में 113 रन की साझेदारी निभाई। आखिरी पांच ओवर में भारत को जीत के लिए 60 रन की जरूरत थी। 16वें ओवर में छह रन बने और इसके बाद 17वें ओवर में छह रन बने।

18वें ओवर में कोहली ने गियर बदला और शाहीन अफरीदी के ओवर में तीन चौके लगाए। 18वें ओवर में भारत ने 17 रन बटोरे। आखिरी दो ओवर में टीम इंडिया को 31 रन चाहिए थे। 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कोहली ने दो छक्के लगाए। उस ओवर में हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे।

आखिरी ओवर में भारत को 16 रन की जरूरत थी। मोहम्मद नवाज गेंदबाजी के लिए आए और पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा। हार्दिक 37 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी गेंद पर कार्तिक ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here