T20 World Cup 2021: पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रनों से हराया, सेमीफाइनल में इस टीम से होगा मुक़ाबला

नई दिल्ली,

T20 World Cup 2021 पाकिस्तानी टीम का कमाल प्रदर्शन जारी है. अपने आखिरी लीग मैच में भी पाकिस्तान को जीत मिली और उसने स्कॉटलैंड को आसानी से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 189 रन बनाए, जवाब में स्कॉटिश टीम लक्ष्य के आसपास तक नहीं पहुंच पाई. स्कॉटलैंड की टीम ने 6 विकेट पर 117 रन बनाए और वो 72 रनों से मैच हारी. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 47 गेंदों में 66 रन बनाए, वहीं अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने महज 18 गेंदों में 54 रन बनाकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. शोएब मलिक को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. गेंदबाजी की बात करें तो शादाब खान ने महज 14 रन देकर 2 विकेट लिए.

पाकिस्तान ने लगातार पांच जीत के साथ ग्रुप 2 में टॉप किया है और अब उसका सेमीफाइनल मुकाबला ग्रुप 1 में नंबर 2 पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया से होगा. ये मुकाबला दुबई में 11 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा. दोनों की टक्कर 10 नवंबर को होगी.

शोएब मलिक का रिकॉर्ड

शोएब मलिक पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज टी20 अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. मलिक ने 18 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली. इससे पहले उमर अकमल ने 2010 में महज 21 गेंदों में अर्धशतक लगाने का कारनामा किया था. मलिक ने 11 साल बाद इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल और शोएब मलिक ने ही 18-18 गेंदों में अर्धशतक लगाया है. टी20 में सबसे तेज अर्धशतक युवराज सिंह ने 12 गेंदों में लगाया है. वैसे आपको बता दें स्कॉटलैंड के खिलाफ शोएब मलिक सिक्स हिटिंग मशीन बन जाते हैं. ये खिलाड़ी इस टीम के खिलाफ पिछले 3 मैचों में 16 छक्के लगा चुके हैं.

शोएब मलिक ने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए और उनके बल्ले से एक चौका निकला. मलिक का स्ट्राइक 300 का रहा. आंकड़ों से साफ है कि मलिक ने किस तरह की बल्लेबाजी की है. बता दें मलिक जब क्रीज पर आए थे तो पाकिस्तान को बड़े स्कोर तक पहुंचने के लिए ताबड़तोड़ हिटिंग की जरूरत थी और इस खिलाड़ी ने वैसी ही पारी खेली. मलिक अपनी पारी की आखिरी 7 गेंदों में तूफानी बल्लेबाजी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here