T20 WC Final: नॉक-आउट में 16 मुकाबले, हर बार जीता है ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली,

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आज जब दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में आमने-सामने होंगे तो इतिहास बनना तय है। इस फॉर्मेट को नया चैंपियन तो मिलेगा यह पक्का है। दोनों ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है। न्यूजीलैंड को पहली बार फाइनल में ही पहुंची है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए यह दूसरा फाइनल मुकाबला होगा। लेकिन ट्रोफी पर अभी तक उसका नाम नहीं लिखा गया है।

आपका दिल शायद न्यूजीलैंड के साथ होगा लेकिन आंकड़े आरोन फिंच की टीम के साथ हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अभी तक 17 बार क्वॉर्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में भिड़े हैं। इसमें से 16 बार ऑस्ट्रेलिया जीती है। न्यूजीलैंड ने एक मुकाबला जीता है लेकिन वह नॉक आउट नहीं था। यह 1981 में बेस्ट ऑफ फाइव फाइनल का पहला मैच था। हालांकि न्यूजीलैंड को अंत में इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

आईसीसी में भी ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

आईसीसी टूर्नामेंट्स की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक चार नॉकआउट मुकाबले हुए हैं। हर बार ऑस्ट्रेलिया ने ही जीत हासिल की है। इन दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप 2015 का फाइनल मैच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी।

दोनों कप्तानों के लिए अच्छा नहीं रहा है टूर्नमेंट

दोनों कप्तानों के लिए यह टूर्नमेंट अच्छा नहीं रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 131 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 100 से कम रहा है। वहीं आरोन फिंच ने 119 रन बनाए हैं। पावरप्ले में वह ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए हैं। फिंच हालांकि टॉस के मामले में लकी रहे हैं। उन्होंने पांच जीते हैं और विलियमसन सिर्फ दो बार ही टॉस जीते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here