T20 WC 2021: दिनेश कार्तिक ने किया प्रिडिक्ट किन दो टीमों के बीच होगी खिताबी जंग

नई दिल्ली
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर को होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप के मैच युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में खेले जाएंगे। भारत अपने सफर का आगाज 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ करेगा। टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल सामने आने के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि टीम इंडिया उनकी फेवरेट टीम है और इसके बाद नंबर आता है वेस्टइंडीज का।

दिनेश कार्तिक ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप में मेरी फेवरेट टीम भारत है और दूसरी फेवरेट टीम वेस्टइंडीज है। मुझे लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच ही खेला जाएगा। भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हर मैच जीता है और मैं चाहूंगा कि यह रिकॉर्ड बना रहे।' भारत को टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-2 में रखा गया है, जबकि वेस्टइंडीज ग्रुप-1 में है। ग्रुप राउंड में हर टीम को पांच-पांच मैच खेलने होंगे। भारत को 24 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 3 नवंबर, 5 नवंबर और 8 नवंबर को अपने मैच खेलने हैं।

भारत के साथ ग्रुप-2 में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान की टीमें हैं। जबकि दो टीमें राउंड-1 से यहां पहुंचेंगी। टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को जबकि दूसरा 11 नवंबर को खेला जाएगा। फाइनल मैच 14 नवंबर को दुबई में खेला जाना है। भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड खिताब अपने नाम किया था, जबकि वेस्टइंडीज 2012 और 2016 में यह खिताब अपने नाम कर चुका है। वेस्टइंडीज इकलौती ऐसी टीम है, जिसने दो बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here