नागपुर 22 जनवरी ; हिन्द मित्र । T20 India New Zealand : भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को 48 रन से जीता। इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
तूफानी पारियों के दम पर 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए
T20 India New Zealand : टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह की तूफानी पारियों के दम पर 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए। भारत ने 27 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से अभिषेक शर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 99 रन जुटाते हुए भारत को 126 के स्कोर तक पहुंचा दिया। सूर्या 22 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों के साथ 32 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अभिषेक ने 35 गेंदों में 8 छक्कों और 5 चौकों के साथ 84 रन बनाए।
न्यूजीलैंड टीम 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी
T20 India New Zealand : यहां से हार्दिक पंड्या ने 25 रन टीम के खाते में जोड़े, जबकि रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में 3 छक्कों और 4 चौकों के साथ 44 रन की नाबाद पारी खेली। विपक्षी खेमे से जैकब डफी और काइल जैमीसन ने सर्वाधिक 2-2 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में मेहमान टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। इस टीम ने पारी की दूसरी गेंद पर डेवोन कॉन्वे (0) का विकेट गंवा दिया। उस समय तक खाता भी नहीं खुल सका था। जब टीम ने खाता खोला, तो रचिन रवींद्र (1) भी चलते बने।
फिलिप्स ने मार्क चैपमैन के साथ 79 रन की साझेदारी
T20 India New Zealand : यहां से ग्लेन फिलिप ने टिम रॉबिनसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 30 गेंदों में 51 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर को 52 रन तक पहुंचाया। रॉबिनसन 15 गेंदों में 3 बाउंड्री के साथ 21 रन बनाकर आउट हुए। कीवी टीम 52 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से फिलिप्स ने मार्क चैपमैन के साथ 42 गेंदों में 79 रन जोड़ते हुए टीम को 131 रन तक पहुंचाया।
फिलिप्स ने 40 गेंदों में 78 रन बनाए
T20 India New Zealand : फिलिप्स ने 40 गेंदों में 6 छक्कों और 4 चौकों के साथ 78 रन बनाए, जबकि चैपमैन ने 39 रन की पारी खेली। इनके अलावा, डेरिल मिचेल ने 28 रन, जबकि कप्तान सैंटनर ने नाबाद 20 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट निकाला।
T20 India New Zealand : वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट झटके
भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट झटके, जबकि हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को 1-1 सफलता मिली। कुल मिलाकर भारत ने यह मुकाबला 48 रन से अपने नाम करते हुए टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ विजयी आगाज किया।
Read More : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में स्थापित श्रीमंत शंकर देव शोध पीठ का हुआ लोकार्पण
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार















