IND vs AUS, 5th Test, Day 2: स्टीव स्मिथ चूके 10,000 रनों से, भारत को मिली 145 रनों की बढ़त

Sydney Test Updates
Sydney Test Updates

Sydney Test Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें टेस्ट मैच में दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। इस दिन कुल 15 विकेट गिरे, और खेल के अंत तक भारत ने दूसरी पारी में 145 रनों की बढ़त बना ली।

Sydney Test Updates: पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया सिमटा, भारत को मिली मामूली बढ़त

पहले दिन भारतीय टीम 185 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी भी 181 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 4 रनों की मामूली बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यूटेंट ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

Sydney Test Updates: दूसरी पारी में भारत का संघर्ष जारी

दूसरी पारी में भारत ने तेज शुरुआत की, लेकिन विकेट गंवाते रहे। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 141 रनों पर 6 विकेट खो दिए थे। स्कॉट बोलैंड ने एक बार फिर गेंद से कहर बरपाया और भारत की दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए। बोलैंड ने अब तक मैच में कुल 8 विकेट लिए हैं।

Sydney Test Updates: स्टीव स्मिथ का 10,000 रन का सपना अधूरा

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने से केवल 5 रन दूर रह गए। स्मिथ 33 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हो गए। इस तरह स्मिथ ‘नर्वस 9,990s’ क्लब का हिस्सा बन गए।

Sydney Test Updates: नर्वस 9,990s क्लब के सदस्य:

  1. ब्रायन लारा
  2. महेला जयवर्धने
  3. कुमार संगकारा
  4. स्टीव स्मिथ

Sydney Test Updates: दूसरे दिन के मुख्य पल:

  • भारत की पहली पारी: 185/10
  • ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी: 181/10
  • भारत की दूसरी पारी: 141/6 (145 रनों की बढ़त)
  • स्मिथ का रिकॉर्ड चूकना: 33 रन पर आउट, 10,000 टेस्ट रनों से 5 रन दूर

Sydney Test Updates: दूसरी पारी में इतिहास रचने का मौका

स्मिथ ने अब तक 114 टेस्ट मैचों की 203 पारियों में 9995 रन बनाए हैं। उनके पास सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में 10,000 रन पूरे करने का सुनहरा अवसर होगा।


Read More: IND vs AUS 4th Test Day 5: मेलबर्न में भारत की 184 रनों से हार, सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की 2-1 बढ़त