कटनी: Swami Rambhadracharya Ji: पूर्वमंत्री संजय पाठक के बेटे यश पाठक की शादी के बाद आयोजित आशीर्वाद समारोह में शामिल होने स्वामी रामभद्राचार्य महाराज अल्प प्रवास में कटनी पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि ‘जब तक मैं जिंदा हूं, सनातन में कभी कोई आंच नहीं आने दूंगा’ वहीं स्वामी जी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चित्रकूट में अपने नाम यानी स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के नाम से मेडिकल यूनीवर्सिटी बनवाने की इच्छा जताई है।
विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक के बेटे यश पाठक का विवाह लखनऊ में हुआ, जिसके बाद कटनी के विजयराघवगढ़ के श्री हरिहर तीर्थ में पूरी विधानसभा के लिए प्रीतिभोज के साथ आशीर्वाद समारोह आयोजित किया था। इसमें कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं।
प्रसिद्ध संगीतकार कैलाश खैर कार्यक्रम में शामिल रहे। साथ ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह और श्री चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज(Swami Rambhadracharya Ji) ने भी पहुंचकर नवजोड़े को आशीर्वाद दिया।
Swami Rambhadracharya Ji: जो भी सनातन को लेकर सवाल खड़े करता है वो दंड पाता है
स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा सनातन नित्य रहेगा। ‘जब तक मैं जीवित हूं तब तक कोई भी सनातन का बाल भी बांका नहीं कर सकता।’ जो भी सनातन को लेकर सवाल खड़े करता है वो दंड पाता है। वहीं आज मैं मेरे बेटे संजय और निधि मेरी बहू और पौत्र यश और पौत्रवधु अनुकृति के विवाद के बाद आशीर्वाद देने कटनी आया हूं। हां मेरी एक इच्छा है कि सब मेडिकल कॉलेज बनाते हैं मैं चित्रकूट में मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाऊंगा, जिसका नाम स्वामी रामभद्राचार्य यूनिवर्सिटी रखा जाएगा।
Read More: नगर निगम रायपुर के नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण सम्पन्न