SUV Honda Elevate : एसयूवी होंडा एलिवेट का first look ने बढ़ाई कॉम्पिटिटर्स की धड़कन ; ये है संभावित फीचर्स

    मुंबई | SUV Honda Elevate :  2023 में कई कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां (Car Manufacturing Companies) नए प्रोडक्ट्स भारतीय बाजार में उतारने वाली हैं. इसी सिलसिले में Honda भी अपने अपकमिंग Compact SUV, Elevate को लॉन्च करने वाली है. कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी अपकमिंग कार का Buzz बना रही है और हाल ही में कंपनी ने Honda Elevate की पहली झलक पेश की है. हालांकि ये झलक थोड़ी या यूं कहें कि आधे हिस्से की दिखाई गई है. लेकिन इस थोड़ी-सी झलक में ही कंपनी की आने वाली दमदार SUV के कई फीचर्स के बारे में पता चल रहा है. कंपनी ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल से Honda Elevate का पहली झलक को शेयर किया.

    होंडा कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल में शेयर कर बताया कि इस कार का आने वाले जून माह की 6 तारीख को वर्ल्ड प्रीमियर  को होगा. ये कार 6 जून को दुनिया के सामने आयेगा. होंडा कंपनी ने कार की टीजर फोटो लॉन्च की, इसमें पता लग रहा है कि कंपनी कार में सनरूफ देने वाली है. जिन गाड़ियों से इस कार का मुकाबला होगा, उसमें Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuku Grand Vitara हैं. ये सभी कार कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आती हैं.

    इस टीजर इमेज में एक बात तो साफ पता चल रही है कि कंपनी अपनी अपकमिंग कार में पैनारोमिक सनरूफ नहीं देने वाली है. इसके अलावा टीजर इमेज में जो फीचर्स दिखाई दे रहे हैं, उसमें रूफ टेल्स, शार्क फिन एंटीना और बॉडी कलर्ड ORVMs शामिल हैं. इसके अलावा रियर की साइड, इस SUV में LED स्ट्रिप दी जाएगी, जो कि Elevate Badging के साथ टेल लाइट्स को कनेक्ट करेगी. अभी मौजूदा समय में होंडा इंडिया में सिर्फ 2 ही मॉडल बेचती है. इसमें City और Amaze जैसे मॉडल शामिल हैं.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here