उप पुलिस अधीक्षक पर चाकू से हमला, सुकमा बाजार क्षेत्र में मची अफरा-तफरी; आरोपी युवक-युवती गिरफ्तार

0
22
sukma Deputy SP
sukma Deputy SP

दंतेवाड़ा 19 दिसंबर । sukma Deputy SP : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। एक युवक और युवती ने मिलकर डिप्टी एसपी (DySP) पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है।

सुकमा जिले के डिप्टी एसपी तोमेश वर्मा पर जानलेवा हमला 

sukma Deputy SP : मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार दोपहर बाजार क्षेत्र में सुकमा जिले के डिप्टी एसपी (DySP) तोमेश वर्मा पर युवक और युवती ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में चाकू का इस्तेमाल किया गया है, जिससे अधिकारी घायल हो गए हैं।

न्यायालयीन प्रकरण के सिलसिले में दंतेवाड़ा आए थे

sukma Deputy SP : मिली जानकारी के अनुसार, सुकमा में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक (DySP) तोमेश वर्मा आज (19 दिसंबर) एक न्यायालयीन प्रकरण के सिलसिले में दंतेवाड़ा जिला न्यायालय आए हुए थे। कोर्ट के काम के बाद जब वे बाजार क्षेत्र की ओर थे, तभी अचानक घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर हमला बोल दिया।

हमले के पीछे की वजह पुरानी रंजिश

sukma Deputy SP : प्राथमिक जांच में इस हमले के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। सूत्रों और शुरुआती पूछताछ के अनुसार, DySP वर्मा और हमलावर युवक-युवती के बीच दुर्ग जिले की एक अदालत में काफी समय से कोई पुराना प्रकरण चल रहा है। माना जा रहा है कि इसी मामले के विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

sukma Deputy SP : जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती, स्थिति खतरे से बाहर

हमले के तुरंत बाद घायल DySP तोमेश वर्मा को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर प्राथमिक उपचार शुरू किया। राहत की बात यह है कि फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

sukma Deputy SP : पुलिस टीम आरोपी युवक और युवती को पकड़ लिया 

वारदात के बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी युवक और युवती को पकड़ लिया गया। दंतेवाड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक और युवती दोनों को हिरासत में ले लिया है। दोनों से अज्ञात स्थान पर कड़ी पूछताछ की जा रही है।

sukma Deputy SP : पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस हमले की साजिश पहले से रची गई थी या नहीं और क्या इसमें किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता है। दिनदहाड़े एक राजपत्रित अधिकारी पर हुए इस जानलेवा हमले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहा है।


Read More : प्रधानमंत्री मोदी ओमान से भारत रवाना, डिप्टी पीएम सैयद शिहाब ने हाथ जोड़कर नमस्ते बोल एयरपोर्ट तक किया विदा

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार