रायपुर। Student dies Due to Thunderstrom: स्कूली छात्र की आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से मौत हो गई है। आज दोपहर में मौसम खराब हुआ तब यह छात्र स्कूल के मैदान में टहल रहा था। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सेंट जेवियर्स स्कूल का बताया जा रहा है।
Student dies Due to Thunderstrom: कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार मृतक छात्र का नाम प्रभात साहू (16 वर्ष) है, जो सेंट जेवियर्स स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था। प्रभात आज दोपहर स्कूल में अन्य साथियों के साथ टहल रहा था। इसी दौरान अचानक मौसम खराब हुआ और तेज गर्जना के साथ बिजली गिर गई। छात्र प्रभात इसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही गिर पड़ा। प्रभात को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक घटी इस घटना से परिजन व स्कूल परिवार सदमे में हैं।
शोक का माहौल
Student dies Due to Thunderstrom: अचानक हुई इस घटना से स्कूल के छात्रों और शिक्षकों में शोक की लहर है। परिजनों को सूचना मिलते ही वे अस्पताल पहुंचे, जहां बेटे का शव देखकर परिजन उदास हो गए।
विशेषज्ञों की चेतावनी
Student dies Due to Thunderstrom: मौसम विशेषज्ञ लगातार आकाशीय बिजली से सावधानी बरतने की अपील करते रहे हैं। खुले मैदान में बिजली गिरने की आशंका अधिक होती है। ऐसे में गरज-चमक की स्थिति में छात्रों को मैदान से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाना जरूरी है।