steve waugh success hardwork quote now “सफल लोग कभी शॉर्टकट नहीं अपनाते, बल्कि कठिन मेहनत करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं” – स्टीव वॉ

एसईसीएल में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान स्टीव वॉ का प्रेरक व्याख्यान

steve waugh success hardwork quote now
steve waugh success hardwork quote now

बिलासपुर, 13  सितंबरsteve waugh success hardwork quote now : साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में शुक्रवार को कोल इंडिया गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ एवं रूबी जुबली के अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान, वर्ल्ड कप विजेता एवं समाज सेवी स्टीव वॉ का प्रेरक व्याख्यान आयोजित किया गया।

स्टीव वॉ को सुनने एसईसीएल मुख्यालय ऑडिटोरियम खचाखच 

steve waugh success hardwork quote now : स्टीव वॉ को सुनने एसईसीएल मुख्यालय ऑडिटोरियम में खचाखच भरे और विभिन्न संचालन क्षेत्रों से भारी संख्या में कर्मी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में वॉ ने कहा “सफल लोग कभी बहाने नहीं बनाते, शॉर्टकट नहीं अपनाते। वे हमेशा अतिरिक्त प्रयास करते हैं और कठिन मेहनत के लिए तैयार रहते हैं।”

steve waugh success hardwork quote now : “सफल लोग कभी शॉर्टकट नहीं अपनाते, बल्कि कठिन मेहनत करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं” - स्टीव वॉ

सभी को समान रूप से अलग-अलग तरीके से ट्रीट करना

steve waugh success hardwork quote now : उन्होंने बताया कि बतौर कप्तान उनकी फिलॉसफी रही “सभी को समान रूप से लेकिन अलग-अलग तरीके से ट्रीट करना चाहिए।” इसका अर्थ था कि अनुशासन और आपसी सम्मान सभी के लिए समान हों, लेकिन हर खिलाड़ी को अपनी अनूठी शैली में प्रदर्शन का अवसर मिलना चाहिए।

steve waugh success hardwork quote now : सफलता के लिए 3P को महत्वपूर्ण बताया

सफलता के लिए उन्होंने 3P प्रेशर (दबाव), पार्टनरशिप (साझेदारी) और पेशेंस (धैर्य) को महत्वपूर्ण बताया। टीम एसईसीएल की एकजुटता और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए वॉ ने कहा कि वे प्रत्येक व्यक्ति में गर्व और समर्पण की झलक देख पा रहे हैं ।

steve waugh success hardwork quote now :  बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित

इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी/संचालन) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (एचआर) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, निदेशक (तकनीकी/योजना एवं परियोजना) आर. सी. महापात्र, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन सहित जिला प्रशासन, रेलवे, यूनियन, सिस्टा, काउंसिल के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

steve waugh success hardwork quote now : एसईसीएल के लिए अत्यंत गौरव का विषय

निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने कहा “आज टीम एसईसीएल के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि हमें एक ऐसी महान शख्सियत से प्रेरणा लेने का अवसर मिला, जो खेल के साथ-साथ समाजसेवा में भी अग्रणी रहे हैं। टीम एसईसीएल निश्चित ही उनके बताए सूत्रों से प्रेरित होगी।”

steve waugh success hardwork quote now : “सफल लोग कभी शॉर्टकट नहीं अपनाते, बल्कि कठिन मेहनत करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं” - स्टीव वॉ

कोल इंडिया के 50 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ 

steve waugh success hardwork quote now : गौरतलब है कि कोल इंडिया के 50 गौरवशाली वर्षों के उपलक्ष्य में गोल्डन जुबली लेक्चर सीरीज़ का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में एसईसीएल द्वारा यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व उप-प्रबंधक (ई एंड एम) सी. अनुराधा ने निभाया तथा धन्यवाद ज्ञापन मनीष श्रीवास्तव, उप-महाप्रबंधक ने किया ।


Read More:  Weekly Horoscope : साप्ताहिक राशिफल 11 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार