साउथ अफ्रीका ने रचा नया इतिहास, WTC 2025 का खिताब अपने नाम किया, 27 साल बाद तोड़ा सूखे का सिलसिला

South Africa won Now WTC 2025 title
South Africa won Now WTC 2025 title

लॉर्ड्स; 14 जून । South Africa won Now WTC 2025 title : लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में साउथ अफ्रीका ने नया इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह जीत साउथ अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में एक ऐतिहासिक अध्याय बन गई है, क्योंकि यह उनकी पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी है। यह 27 साल बाद साउथ अफ्रीका की पहली ICC ट्रॉफी जीत भी है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 जीतने के साथ ही साउथ अफ्रीका ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। साउथ अफ्रीका ने पहली बार WTC का खिताब अपने नाम कर लिया है।

साउथ अफ्रीका पहली पारी में सस्ते सिमटे 

South Africa won Now WTC 2025 title : पहली पारी में केवल 138 रनों पर सिमटने के बाद भी टीम ने जबरदस्त वापसी की और ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 282 रनों के लक्ष्य को चौथे दिन हासिल कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत में सलामी बल्लेबाज़ एडन मारक्रम ने शानदार शतक जड़ते हुए अहम भूमिका निभाई, जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा ने 66 रनों की उपयोगी पारी खेली। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 2021 और ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में यह ट्रॉफी जीती थी।

27 साल बाद चखा ICC फाइनल में जीत का स्वाद

South Africa won Now WTC 2025 title : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 जीतकर साउथ अफ्रीका ने न केवल टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचा, बल्कि 27 साल पुराने सूखे को भी खत्म कर दिया। यह टीम का दूसरा ICC खिताब है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 1998 में पहली बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद से टीम को किसी भी ICC टूर्नामेंट में जीत का स्वाद नहीं मिल पाया था।

South Africa won Now WTC 2025 title : टेम्बा बावुमा की कप्तानी में इंतजार खत्म हुआ

टेम्बा बावुमा की कप्तानी में अब यह इंतजार खत्म हुआ है। 1998 और 2025 के बीच का 27 वर्षों का अंतराल ICC ट्रॉफी के इतिहास में सबसे लंबा बन गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था, जिसने 25 साल के बाद ICC खिताब जीता था। साउथ अफ्रीकी क्रिकेट के लिए यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि वर्षों की तपस्या और संघर्ष का प्रतीक बन गई है।

लंदन में चौथे दिन साउथ अफ्रीका को जीत के लिए महज़ 69 रन की जरूरत थी, साउथ अफ्रीका की टीम ने आसानी से जीत दर्ज़ की, जिसमें काइल वेरिन ने विजयी शॉट लगाकर दक्षिण अफ्रीका को 1998 के बाद पहली बार पुरुष सीनियर आईसीसी ट्रॉफी दिलाई ।

South Africa won Now WTC 2025 title : एडेन मार्कराम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

मैच की दूसरी पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एडेन मार्कराम ने 136 रनों की पारी खेल  कर आउट हो गए, तब जीत के लिए में केवल छह रन की आवश्यकता थी, और उनकी 136 रनों की पारी ने टेस्ट में दो टीमों के बीच अंतर साबित कर दिया, जहां अधिकांश समय गेंद बल्ले पर हावी रही।

South Africa won Now WTC 2025 title : टेम्बा बावुमा का शानदार 66 की पारी खेली 

चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका के लिए केवल दो अन्य मुश्किलें आईं, कप्तान टेम्बा बावुमा (66) को ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पैट कमिंस (1/59) ने तीसरे ओवर में आउट कर दिया, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को संभावित जीवनदान मिला और फिर मिशेल स्टार्क (3/66) ने ट्रिस्टन स्टब्स (8) के डिफेंस को भेद दिया, तब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 41 रन की आवश्यकता थी।

South Africa won the WTC 2025 title : लॉर्ड्स में कुछ ऐसे क्षण भी आए

लॉर्ड्स में कुछ ऐसे क्षण भी आए जब ऑस्ट्रेलिया ने कुछ महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल कीं और 282 रनों का लक्ष्य धीरे-धीरे कम होता जा रहा था। ऑस्ट्रेलिया का अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण पूरे मैच में शानदार फॉर्म में था और उन्हें रोकने के लिए मार्कराम की जीवन भर की पारी की जरूरत पड़ी और दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम टेस्ट में शानदार तरीके से ट्रॉफी जीतने के अपने लंबे सूखे को खत्म किया।


Read More: जश्न-ए-ज़बाँ 2025: कला, संस्कृति और साहित्य की त्रिवेणी से सजेगा बिलासपुर


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार