भोपाल | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में नीम, आम और मौलश्री के पौधे लगाए। सामाजिक कार्यकर्ता आदित्य, पूजा, अंकित, कविता आरोहण, निष्ठा, संदीप सोलंकी आदि ने भी पौध-रोपण किया। बिग एफएम रेडियो की वर्षगाँठ पर आरजे पीहू सहित सर्वश्री असलम, सुधीर, विवेक और अनुज ने भी पौधे रोपे।