Sitapur encounter : सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दो शूटरों को STF ने मुठभेड़ में मार गिराया

0
3
Sitapur in an encounter now
Sitapur in an encounter now

सीतापुर; 9 अगस्त । Sitapur in an encounter now : उत्तर प्रदेश में गुरुवार को एसटीएफ ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन अपराधियों को मार गिराया। पहली मुठभेड़ प्रयागराज में हुई, जहाँ झारखंड के इनामी बदमाश आशीष रंजन को ढेर कर दिया गया। वहीं, दूसरी मुठभेड़ सीतापुर में हुई, जिसमें एक पत्रकार की हत्या के दो आरोपी मारे गए।

सीतापुर में पत्रकार हत्याकांड के दो शूटर ढेर

Sitapur in an encounter now :  सीतापुर में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दो मुख्य शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि टीम को पिसावां इलाके में शूटरों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। चेकिंग के दौरान बाइक से आए दो शूटरों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटरों को गोली लगी

Sitapur in an encounter now :  जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटरों को गोली लगी, और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मारे गए शूटरों की पहचान राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ अकील खान के रूप में हुई है, जो सगे भाई थे। इन दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। दोनों भाइयों ने 8 मार्च को हाईवे पर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Sitapur in an encounter now :  पुजारी था हत्या का मुख्य साजिशकर्ता

सीतापुर में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के आरोपी राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ अकील खान को मार गिराया। इन दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। पुलिस के अनुसार, पत्रकार की हत्या की साजिश पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर ने रची थी।

Sitapur in an encounter now :  राघवेंद्र ने पुजारी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद पुजारी ने राज खुलने के डर से इन दोनों भाइयों को सुपारी देकर पत्रकार की हत्या करवा दी। इस मामले में पुलिस मुख्य साजिशकर्ता पुजारी समेत तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है।

Sitapur in an encounter now :  प्रयागराज में झारखंड का कुख्यात बदमाश मारा गया

दूसरी मुठभेड़ प्रयागराज में हुई, जहाँ यूपी एसटीएफ ने झारखंड के कुख्यात बदमाश आशीष रंजन को मार गिराया। आशीष रंजन पर झारखंड पुलिस ने चार लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। मौके से एक एके-47, एक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।

आशीष रंजन पर झारखंड में हत्या, रंगदारी और फिरौती जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। वह धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या का भी आरोपी था और उसने एक वीडियो जारी कर इस हत्या की जिम्मेदारी भी कबूल की थी।


Read More : Trump and Putin meet : यूक्रेन युद्धविराम पर चर्चा के लिए अलास्का में ट्रंप और पुतिन की बैठक


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार