श्रेया घोषाल के मंत्रमुग्ध कर देने वाले लाइव प्रदर्शन; एम्स रायपुर ओरिआना 2025 का भव्य समापन समारोह

0
16
Shreya Ghoshal
Shreya Ghoshal

रायपुर;24  नवंबर  Shreya Ghoshal : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर का मध्य भारत का सबसे बड़ा छात्र उत्सव ओरिआना 2025 प्रसिद्ध पार्श्वगायिका श्रेया घोषाल के मंत्रमुग्ध कर देने वाले लाइव प्रदर्शन के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ।

ओरिआना 2025 को एक यादगार और ऐतिहासिक समापन

Shreya Ghoshal :  उत्सव के अंतिम चरण में उनकी उपस्थिति ने पूरे परिसर को उल्लास, ऊर्जा और अभूतपूर्व उत्साह से भर दिया। उनकी सुरीली प्रस्तुतियों और लोकप्रिय गीतों पर सभागार लंबे समय तक तालियों, उत्साहपूर्ण नारों और सामूहिक गायन से गूंजता रहा, जिसने ओरिआना 2025 को एक यादगार और ऐतिहासिक समापन प्रदान किया।

ब्रिगेडियर तेजिन्दर सिंह बावा ने विजेताओं को सम्मानित किया 

Shreya Ghoshal : समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्रिगेडियर तेजिन्दर सिंह बावा, सेना मेडल, कमांडर, छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा सब एरिया, ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया और उत्सव के अनुशासित, विशाल और उच्चस्तरीय आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और रचनात्मक क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Shreya Ghoshal : श्रेया घोषाल के मंत्रमुग्ध कर देने वाले लाइव प्रदर्शन; एम्स रायपुर ओरिआना 2025 का भव्य समापन समारोह

ओरिआना जैसे बहुआयामी उत्सव मेडिकल छात्रों में टीमवर्क को नई दिशा प्रदान करते हैं

Shreya Ghoshal : लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) अशोक जिन्दल (सेवानिवृत्त), कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर ने कहा कि ओरिआना जैसे बहुआयामी उत्सव मेडिकल छात्रों में टीमवर्क, नेतृत्व, सहनशीलता और समग्र विकास को नई दिशा प्रदान करते हैं।

परिसर संस्कृति, कला, संवाद और रचनात्मकता का जीवंत केंद्र बना 

Shreya Ghoshal :  उत्सव के दौरान परिसर संस्कृति, कला, संवाद और रचनात्मकता का जीवंत केंद्र बना रहा। मंच पर नाटक, संगीत, नृत्य, फैशन शो “आ ला मोड”, मॉडल यूनाइटेड नेशंस, बेसिक सर्जिकल स्किल्स कार्यशाला और अनेक प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा और कौशल प्रदर्शित करने का अवसर दिया।

Shreya Ghoshal : ओरिआना 2025 के सफल संचालन की कमान एमबीबीएस बैच 2022 ने संभाली

ओरिआना 2025 के सफल संचालन की कमान बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (एमबीबीएस) बैच 2022 की कोर आयोजन समिति ने संभाली। समिति के प्रमुख सदस्य — बिष्णु कुमार बेहरा, अरुण राठौर, सन्यम शिखर, मोहित वर्मा और फहीम मुनीर — ने अपनी टीम के साथ मिलकर कार्यक्रमों और लॉजिस्टिक्स का उत्कृष्ट समन्वय सुनिश्चित किया।

Shreya Ghoshal :  भव्य समापन समारोह के साथ (एम्स) अग्रणी संस्थान

भव्य समापन समारोह के साथ, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर (एम्स) ने यह पुनः स्थापित किया कि वह न केवल शैक्षणिक और नैदानिक उत्कृष्टता का केंद्र है, बल्कि छात्रों के सांस्कृतिक, रचनात्मक और व्यक्तित्व विकास का भी अग्रणी संस्थान है।


Read More :  बीआर गवई भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद से रिटायर, जस्टिस सूर्यकांत ने CJI के पद की ली शपथ

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार