Shooting Competition : शूटर्स ने अपने निशाने से सभी को चकित किया ; शूटिंग प्रतियोगिता का समापन

ये खेल न जितने के लिए जरुरी हैं न हारने के लिए जरुरी हैं ,जिंदगी एक खेल हैं इसीलिए इसको खेलना जरुरी हैं - खेल मंत्री टंकराम वर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन शूटिंग प्रतियोगिता का समापन

Shooting Competition
Shooting Competition

रायपुर,23 अगस्त| Shooting Competition : नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन शूटिंग प्रतियोगिता का समापन । छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन माना के शूटिंग रेंज में किया गया । इस स्पर्धा में 385 निशानेबाजों ने हिस्सा लिये, छत्तीसगढ़ राज्य के कोने-कोने से आए शूटर्स ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Shooting Competition : शूटर्स ने अपने निशाने से सभी को चकित किया ; शूटिंग प्रतियोगिता का समापन

शूटर्स ने शूटिंग प्रतियोगिता में निशाने से सभी को चकित कर दिया

Shooting Competition : छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभाशाली शूटर्स ने हाल ही में संपन्न हुई शूटिंग प्रतियोगिता में अपने निशाने से सभी को चकित कर दिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा किया जाता है।

13 अगस्त से शुरू हुई इस चैंपियनशिप का समापन 23 अगस्त को खेल मंत्री टंकराम वर्मा के कर-कमलों द्वारा किया गया। 10 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में शूटर्स ने अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन किया। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी का यह प्रयास राज्य के युवाओं को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने का एक सराहनीय कदम है।

Shooting Competition : शूटर्स ने अपने निशाने से सभी को चकित किया ; शूटिंग प्रतियोगिता का समापन

मंत्री टंकराम वर्मा का उत्साहवर्धक भाषण

Shooting Competition : खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने छत्तीसगढ़ शूटिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जिंदल स्टील को इस तरह के आयोजन के लिए भी बधाई दी।

खेल मंत्री वर्मा ने उन प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहित किया जो इस प्रतियोगिता में आगे नहीं जा सके, उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेना ही अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

Shooting Competition : खेल अलंकरण समारोह को पुनः शुरू करने की बात भी कही

खेल मंत्री ने प्रधानमंत्री की खेलो इंडिया योजना का भी जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने खेल अलंकरण समारोह को पुनः शुरू करने की बात भी कही जो कुछ समय के लिए बंद था।

Shooting Competition : छत्तीसगढ़ में शूटिंग के प्रति कितना उत्साह

385 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जो दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ में शूटिंग के प्रति कितना उत्साह है। 115 खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई, जो इस बात का प्रमाण है कि छत्तीसगढ़ में शूटिंग का स्तर लगातार बढ़ रहा है। अलग-अलग श्रेणियां: 50 मीटर राइफल, 10 मीटर पिस्टल, राइफल 25 मीटर, और एयर तथा सेण्टर फायर पिस्टल जैसी विभिन्न श्रेणियों ने प्रतिभागियों को अपनी क्षमता दिखाने का एक व्यापक मंच प्रदान किया।

फ़ैज़ा मेमन का गोल्ड मेडल जीतना इस प्रतियोगिता का एक उल्लेखनीय पहलू है। यह दिखाता है कि महिलाएं भी इस खेल में आगे बढ़ रही हैं।


यह भी देखें : Shami Celebrity stylist : शमी का सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट, भारत में वापसी से पहले शानदार हेयरस्टाइल के साथ नया लुक

समापन समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राकेश गुप्ता ,जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के वाइस प्रेजिडेंट यु पी सिंघ विशिस्ट अतिथि विवेक शर्मा संचालक सैनिक कल्याण बोर्ड एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।

Shooting Competition : शूटिंग प्रतियोगिता में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आइए, इन विजेताओं के बारे में विस्तार से जानते हैं:
  1. सौम्या बनर्जी -50 मीटर राइफल प्रोन गोल्ड मैडल
  2. हरमन सेंडो – 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल गोल्ड मैडल
  3. कमल प्रीत सिंह-25 मीटर पिस्टल गोल्ड मैडल
  4. वैभव अग्रवाल -25 मीटर पिस्टल गोल्ड मैडल
  5. कार्तिक सिंघदेव-50 मीटर राइफल ३ पोजीशन गोल्ड मैडल
  6. भक्तिशक्ति चंद्र -10 मीटर एयर पिस्टल -गोल्ड मैडल
  7. अनुप्रिया ब्रोंज ,अवनि -ब्रोंज ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here