नई दिल्ली, 26 जनवरी । Shivraj Singh Republic Day : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि गणतंत्र दिवस के खास मौके पर देशभर के किसान कर्तव्य पथ पर पहुंचे। उन्होंने पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।
किसान भाइयों ने कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया
Shivraj Singh Republic Day : इस खास मौके पर सभी लोग खासा उत्साहित नजर आए। इस दौरान किसान भाइयों ने कई प्रकार के खास कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने किसान भाइयों को कृषि क्षेत्र में दक्ष करने के लिए विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग भी दी।
किसानों को सम्मानित भी किया गया
Shivraj Singh Republic Day : पहले आमतौर पर इस तरह से किसानों को आमंत्रित नहीं किया जाता था, लेकिन अब हम किसानों को प्राथमिकता देते हैं। इस खास मौके पर कई किसानों को सम्मानित भी किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में कृषि के लिए काम करने वाले सभी लोगों को सम्मानित किया जा रहा है।
कर्तव्य पथ पर वंदे मातरम की प्रस्तुति
Shivraj Singh Republic Day : इसके अलावा, उन्होंने कहा कि कर्तव्य पथ पर वंदे मातरम की प्रस्तुति के बाद ऐसे लगा कि जैसे पूरा देश एकजुट हो गया। अलग भाषा, अलग भेष, फिर भी अपना एक देश जैसी स्थिति आज हमें गणतंत्र दिवस के मौके पर देखने को मिली, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। इस तरह से एक बार फिर से राष्ट्रभक्ति के भाव सभी भारतीयों के मन में प्रज्वलित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसान भाई हमारे अतिथि हैं।
Shivraj Singh Republic Day : कृषि हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़
कृषि हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा है। किसान भाइयों ने गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम उत्साह के साथ देखा। साथ ही, उन्होंने कई प्रकार के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चार किसानों और कृषि वैज्ञानिकों को पुरस्कार मिले हैं।
Shivraj Singh Republic Day : देश दोहरी गति से आगे बढ़ रहा
इसका हम दिल खोलकर सम्मान करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उनके नेतृत्व में विकास से संबंधित कामों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जा रहा है। यह इसी का नतीजा है कि आज की तारीख में हमारा देश दोहरी गति से आगे बढ़ रहा है। (आईएएनएस)
Read More : 77वें गणतंत्र दिवस पर एनएमडीसी का संकल्प: जिम्मेदार खनन से मजबूत राष्ट्र
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार















