शिवनाथ हुंडई में ऑल न्यू हुंडई वेन्यू; हुंडई वेन्यू एन लाइन की लॉन्चिंग; 65 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्डी फीचर्स 

0
92
Shivnath Hyundai
Shivnath Hyundai

रायपुर  4 नवंबर ।  Shivnath Hyundai : शिवनाथ हुंडई छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने और एक मात्र हुंडई प्लेटिनम डीलर जो इसी वर्ष हुंडई ग्लोबल डीलर ऑफ द ईयर 2025 बना है, मंगलवार सायं 4 बजे टाटीबंध, रायपुर स्थित शो रूम में ऑल न्यू हुंडई वेन्यू और हुंडई वेन्यू एन लाइन की लॉन्चिंग की गई। इस कार का अनावरण शिवनाथ हुंडई के प्रबंध निदेशक रोहित काले तथा उनके सुपुत्र कौस्तुभ काले तथा शिवनाथ हुंडई के सेल्स जीएम राहुल खरे ने किया।

नए वाहनों की फीचर्स की जानकारी देते रोहित काले

Shivnath Hyundai :  इस अवसर पर नए वाहनों की फीचर्स की जानकारी देते हुए रोहित काले ने बताया कि ऑल न्यू हुंडई वेन्यू और हुंडई वेन्यू एन लाइन अपने पावरफुल यूनिक लैंग्वेज तथा स्ट्राइकिंग प्रजेंस के साथ भारतीय सड़कों पर खास मौजूदगी का एहसास देगी। इन दोनों वाहनों में ऐसी अनेक विशेषताएं हैं जो इसे अपने समकक्ष वाहनों से पृथक करती है।

Shivnath Hyundai : शिवनाथ हुंडई में ऑल न्यू हुंडई वेन्यू; हुंडई वेन्यू एन लाइन की लॉन्चिंग; 65 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्डी फीचर्स 

एबीस ब्लैक जैसे आकर्षक रंगों

Shivnath Hyundai :  दोनों वाहन हेजल ब्लू, माइस्टिक सेफायर, ड्रेगन रेड, टाइटन ग्रे, एटलस वाइट, एबीस ब्लैक जैसे आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। जिनकी एक्स शोरूम कीमत 7,89,900/- से 15,69,100/- तक है। यह पेट्रोल 1.0 लीटर तथा 1.2 लीटर इंजन एवं डीजल में 1.5 लीटर विकल्पों में उपलब्ध है। न्यू वेन्यू में 1.5 लीटर डीजल इंजन में अब ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी आ गया है।

ऑल न्यू हुंडई वेन्यू में टॉलर, वाइड तथा लॉन्गर व्हीलबेस

Shivnath Hyundai : ऑल न्यू हुंडई वेन्यू में टॉलर, वाइड तथा लॉन्गर व्हीलबेस है जिससे ज्यादा स्पेस तथा सड़क पर दमदार मौजूदगी दिखेगी। इसमें अत्याधुनिक कनेक्टेड कार नेविगेशन कॉकपिट सिस्टम, डुअल 62.5 सेमी, कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले, टेराजो-टेक्स्चर्ड क्रैश पैड के साथ बेहतरीन इन-कार एक्सपीरियंस मिलेगा। 20 तक ओवर-द-एयर व्हीकल अपडेट्स में सक्षम कंट्रोलर्स से बेहतरीन सुविधा तथा अत्याधुनिक परफॉर्मेंस मिलेगी।

65 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्डी फीचर्स 

Shivnath Hyundai :  इस कार में सुरक्षा की नई परिभाषा दी गई है जिसमें 65 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्डी फीचर्स हैं। इसमें टॉलर एवं वाइडर डायमेंशन, क्वाड बीम एलईडी हेडलैंप, ट्विन हॉर्न एलईडी डीआरएल, होराइजन एलईडी पोजिशनिंग लैंप, रियर होराइजन एलईडी टेल लैंप, डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल, ब्रिज टाइप रूफ रेल्स, सिग्नेचर सी-पिलर गार्निश, इन-ग्लास वेन्यू एम्ब्लम तथा स्टाइलिश इंटीरियर – वेन्यू ब्रांडिंग वाली डुअल टोन वाली लेदर सीटें, डी-कट स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक 4-वे ड्राइवर सीटें, 2 स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

Shivnath Hyundai :  डायनामिक एसयूवी की खास मौजूदगी नजर आएगी

आलॅ-न्यू हुंडई वेन्यू एन लाइन में परफॉर्मेंस कंट्रोल बटन के साथ स्टीयरिंग व्हील, विंग-टाइप स्पॉइलर, ट्विन टिप एक्जॉस्ट दिए गए हैं जिससे इसकी स्पोर्टी एवं एथलेटिक स्टांस की झलक मिलती है। इसमें रेड ब्रेक कैलिपर के कन्ट्रास्ट के साथ आर17 डायमंड कट अलॉय व्हील से इस रॉ और डायनामिक एसयूवी की खास मौजूदगी नजर आएगी। इसमें रेड हाइलाइट्स के साथ स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर दिए गए हैं। एक्सलरेटेड 31.24 सेमी, सीसीएनसी नेविगेशन सिस्टम तथा सी-ओटीए अपडेट्स के साथ बेहद सुगम और कनेक्टेड ड्राइविंग अनुभव मिलेगा।

Shivnath Hyundai :  7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन फीचर्स

इसमें एडीएएस लेवल 2 तथा 70 से ज्यादा एडवांस्ड एवं 41 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ सुरक्षा मिलेगी। इसमें एन लाइन एक्सक्लूसिव बंपर रेड हाइलाइट्स के साथ डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल, एलईडी सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर, बॉडी कलर्ड व्हील आर्क क्लैडिंग, रेड हाइलाइट्स के साथ ब्रिज टाइप रूफ रेल, रेड हाइलाइट्स के साथ स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर एक्सक्लूसिव स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्टी ब्लैक लेदर सीटें, एंबिएंट लाइटिंग – क्रैशपैड तथा सेंटर कंसोल, 6-स्पीड मैनुअल तथा 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन आदि फीचर्स दिए गए हैं।


Read More : सी. नीलकंठ रेड्डी ने एनएमडीसी के मुख्य सतर्कता अधिकारी का पदभार संभाला


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार