नई दिल्ली, 23 जनवरी । Shimla Manali First snowfall : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और मनाली में शुक्रवार को इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई। इससे सड़कें और पहाड़ पूरी तरह से सफेद हो गए। बर्फ से ढके नजारों का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंचे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी
Shimla Manali First snowfall : मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि “शिमला और इसके आसपास के इलाकों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। यह शिमला शहर में इस मौसम की पहली बर्फबारी है।” मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शिमला में बर्फीले नजारे एक-दो दिन तक रहेंगे। अधिकारी ने कहा, “लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर, सिरमौर, मंडी और शिमला जिलों के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही है।”

कुफरी-नारकंडा में सैलानियों ने सफेद चादर का आनंद लिया
Shimla Manali First snowfall : शिमला के पास कुफरी और नारकंडा जैसी जगहों पर भी बर्फबारी हो रही है, जिससे ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन और भी खूबसूरत हो गए हैं। अपने दोस्तों के साथ शिमला घूमने आईं पंजाब के लुधियाना की एक पर्यटक निधि गुप्ता ने कहा, “हम इस सफेद चादर के लिए भगवान के शुक्रगुजार हैं।”
धौलाधार, कल्पा, केलांग में भारी बर्फबारी; निचले इलाकों में बारिश
Shimla Manali First snowfall : कांगड़ा घाटी की शानदार धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं पर बर्फ की ताज़ी चादर बिछ गई है। राज्य की राजधानी से लगभग 250 किमी दूर कल्पा और लाहौल व स्पीति जिले के केलांग में भारी बर्फबारी हुई। इसके अलावा, राज्य के निचले इलाकों जैसे धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी शहरों में बारिश हुई, जिससे तापमान में काफी गिरावट आई। बर्फबारी से किसानों और फल उत्पादकों को राहत मिली है, जिनके बाग पिछले तीन महीनों से अत्यधिक सूखे की स्थिति के कारण तनाव में थे।
भारी बर्फबारी से भारत-तिब्बत रोड बंद, किन्नौर और शिमला के कई शहर संपर्क से कट गए
इसी बीच, शिमला से 10 किमी दूर ढल्ली से आगे ट्रैफिक रोक दिया गया, क्योंकि भारत-तिब्बत रोड का एक बड़ा हिस्सा बर्फ की मोटी चादर से ढका हुआ था। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण पूरा किन्नौर जिला और शिमला जिले के नारकंडा, जुब्बल, कोटखाई, कुमारसैन, खड़ापत्थर, रोहड़ू और चौपाल जैसे शहर कट गए हैं।
Shimla Manali First snowfall : पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बारिश-बर्फबारी लाएगा
मौसम विभाग ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ, जो भूमध्य सागर-कैस्पियन सागर क्षेत्र से शुरू होने वाला और अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र से गुजरने वाला एक तूफानी सिस्टम है, रविवार तक सक्रिय रहेगा, जिससे और बारिश और बर्फबारी होगी। एक मौसम वैज्ञानिक ने चेतावनी दी कि आसमान साफ होने के बाद न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री तक गिर सकता है।(इनपुट-आईएएनएस)
Read More : गणतंत्र दिवस से पहले देशभर में हाई अलर्ट, बॉर्डर पर कड़ी निगरानी
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार















