Share Market : लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले शेयर बाजार में Big स्वींग्स, सेंसेक्स 2000 तो निफ्टी 800 अंक से ज्यादा किया जम्प

Sensex Tezi
Sensex Tezi

मुंबई | Share Market : आम चुनाव के सभी सात चरण में मतदान संपन्न होने के बाद लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर लोगों यह जाने की सरगर्मी देखने को मिला और रात तक एग्जिट पोल के अनुमानों की चर्चा बड़ी जोरों पर रही।

लोकसभा चुनाव के परिणाम से एक दिन पहले और बाद सोमवार को शेयर बाजार में Big स्वींग्स किया।

प्री ओपनिंग के दौरान सेसेंक्स ने 2600 अंक से ऊपर की छलांग

Share Market :  सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने-अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले प्री ओपनिंग के दौरान सेसेंक्स ने 2600 अंक से ऊपर की छलांग लगाई।

वहीं, निफ्टी भी 800 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला। एक समय अपने ऑल टाइम हाई 76,583.29 तक पहुंचा।

Read More :  Desh kee Mizaaj: मोदी सरकार की हैट्रिक, EXIT POLLS में एनडीए 400 के पास, तीसरी बार पीएम बनने वाले देश के दूसरे नेता नरेंद्र मोदी

खुलता बाजार में आज सोमवार को शेयर बाजार में अभूतपूर्व तेजी

Share Market : खुलता बाजार में आज सोमवार को शेयर बाजार में अभूतपूर्व तेजी देखने को मिली। सभी एग्जिट पोल में भाजपा की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन nda की निर्णायक जीत का अनुमान लगाए जाने के बाद शेयर बाजार अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

Share Market :  निवेशकों में काफी उत्साह

इससे निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिला। सेंसेक्स 1859.88 अंकों की बढ़त के साथ 75,821.19 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला। इसी तरह निफ्टी भी 603.85 अंकों की उछाल के साथ 23,134.55 पर खुला।

Share Market : लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले शेयर बाजार में big स्वींग्स, सेंसेक्स 2000 तो निफ्टी 800 अंक से ज्यादा किया जम्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here