मुंबई | Share Market : आम चुनाव के सभी सात चरण में मतदान संपन्न होने के बाद लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर लोगों यह जाने की सरगर्मी देखने को मिला और रात तक एग्जिट पोल के अनुमानों की चर्चा बड़ी जोरों पर रही।
लोकसभा चुनाव के परिणाम से एक दिन पहले और बाद सोमवार को शेयर बाजार में Big स्वींग्स किया।
प्री ओपनिंग के दौरान सेसेंक्स ने 2600 अंक से ऊपर की छलांग
Share Market : सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में अपने-अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले प्री ओपनिंग के दौरान सेसेंक्स ने 2600 अंक से ऊपर की छलांग लगाई।
वहीं, निफ्टी भी 800 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला। एक समय अपने ऑल टाइम हाई 76,583.29 तक पहुंचा।
खुलता बाजार में आज सोमवार को शेयर बाजार में अभूतपूर्व तेजी
Share Market : खुलता बाजार में आज सोमवार को शेयर बाजार में अभूतपूर्व तेजी देखने को मिली। सभी एग्जिट पोल में भाजपा की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन nda की निर्णायक जीत का अनुमान लगाए जाने के बाद शेयर बाजार अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
Share Market : निवेशकों में काफी उत्साह
इससे निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिला। सेंसेक्स 1859.88 अंकों की बढ़त के साथ 75,821.19 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला। इसी तरह निफ्टी भी 603.85 अंकों की उछाल के साथ 23,134.55 पर खुला।