Amul Milk Expensive : अमूल दूध हुआ 2 रुपये महंगा, मायूस दिखी जनता, कहा- महंगाई पर कंट्रोल करे सरकार

Amul Milk Expensive
Amul Milk Expensive

नई दिल्लीAmul Milk Expensive :  चुनाव के नतीजों से पहले अमूल ने आम आदमी को झटका दिया है। अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की है।

कीमतों का असर सीधा आम आदमी की जेब पर देखने को मिलेगा

Amul Milk Expensive : अमूल की ओर से बढ़ाई गई कीमतों का असर सीधा आम आदमी की जेब पर देखने को मिलेगा। देशभर में अमूल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं। आधा लीटर के पैकेट पर 1 रुपए बढ़ाया गया है। जबकि गाय के दूध पर 1 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया गया है, आधा किलो पर भी एक रुपया और 1 किलो पर भी 2 रुपये लीटर के दाम की बढ़ोतरी की गई है।

आज से अमूल दूध महंगा

Amul Milk Expensive : जब सुबह-सुबह ग्राहक दूध लेने के लिए दुकान पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि आज से अमूल दूध महंगा हो गया है। दामों में बढ़ोतरी की गई है। इसके चलते ग्राहकों के चेहरे पर मायूसी देखी गई। ग्राहकों का कहना है कि जब वह दूध खरीदने के लिए पहुंचे तो उन्हें पता चला कि प्रति लीटर दाम बढ़ गया है।

Amul Milk Expensive : रोजमर्रा की जरूरत वाली चीज

दिल्ली के पुष्प विहार में एक ग्राहक ने कहा, ”मैं रोजाना 3 लीटर गाय का दूध लेकर जाता हूं, जिसके मैं 168 रुपए देता हूं, लेकिन आज मुझे 171 रुपए यानी 3 रुपए ज्यादा देने पड़े। ये रोजमर्रा की जरूरत वाली चीज है, जिससे समझौता नहीं कर सकते।

चुनाव के बाद चीजों की कीमत बढ़ना हैरान करने वाला है। मेरी सरकार से उम्मीद है कि जो भी नई सरकार बने, वह महंगाई पर थोड़ा कंट्रोल करे।”

Amul Milk Expensive : कोल्ड कॉफी के दाम बढ़ाने पर विचार

वहीं, कोल्ड कॉफी की दुकान चलाने वाले एक मालिक ने कहा कि दूध के महंगा होने के चलते उनके बजट पर भी असर पड़ा है, जिसके चलते वह अपनी दुकान की कोल्ड कॉफी के दाम बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।

Read More :  Share Market : लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले शेयर बाजार में Big स्वींग्स, सेंसेक्स 2000 तो निफ्टी 800 अंक से ज्यादा किया जम्प

 

Amul Milk Expensive : हालांकि, मदर डेयरी ने अभी तक दूध के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की हैं। अमूल का कहना है कि लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। इसके अलावा अन्य सामानों पर भी महंगाई की मार है।

अचानक से चुनाव के बीच में दूध के दाम नहीं बढ़ा सकते, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुए हमने दूध के दाम बढ़ा दिए।

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

Amul Milk Expensive : अमूल दूध हुआ 2 रुपये महंगा, मायूस दिखी जनता, कहा- महंगाई पर कंट्रोल करे सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here