September F&O Expiry:आंख मूंदकर न लगाएं पैसा,निफ्टी 17700-18000 के बीच दिखा सकता है एक्सपायरी,

Expiry Week: बाजार के लिए बीता कारोबारी हफ्ता शानदार रहा है. बीते हफ्ते बाजार की सुपररैली में सेंसेक्स ने पहली बार 60 हजार का स्तर पार कर लिया. निफ्टी भी 18000 के करीब है. बाजार अब सितंबर महीने के लिए एक्सपायरी वीक में है. अक्टूबर सीरीज में बाजार में सतर्क कारोबार दिखने की उम्मीद है. बेंचमार्क इंडेक्स अब ओवरबॉट की स्थिति में हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में निवेशकों को क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए. सेंसेक्स और निफ्टी का अगला टारगेट क्या होगा. क्या अगले कुछ दिनों में कुछ शेयर हैं, जो मुनाफा करा सकते हैं. जी बिजनसे के क्षितीज आनंद के साथ बातचीत में इन सब मुद्दों पर YES SECURITIES के आदित्य अग्रवाल ने अपनी राय दी है.

Q) घरेलू बाजार के लिए यह हफ्ता ऐतिहासिक रहा है और सेंसेक्स ने पहली बार 60 हजार का लेवल पार कर लिया. निफ्टी भी 18000 के करीब है. यूएस फेड की कमेंट्री बहुत अच्छी नहीं रही है और चीन में एवरग्रांडे क्राइसिस फैक्टर भी रहा है, इसके बाद भी बाजार में ऐसी तेजी क्यों आई?

A) चीन में प्रॉपर्टी मार्केट में संकट के बाद भी बाजार में इस हफ्ते शानदार तेजी रही. बाजार इन दिनों बुलिश ट्रेंड में रहा है, जिससे यह 17800 का स्तर तोड़कर 18000 के करीब पहुंचने में कामयाब रहा. कई राज्यों ने कोविड 19 बंदिशों को अपने यहां खत्म किया है. वहीं वैक्सीनेशन की स्पीड भी तेज हुई है. 16 फीसदी पॉपुलनेशन पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चु​की है, जबकि करीब आधो आबादी को कोविड वैक्सीन का कम से कम एक डोज लग चुका है. इससे निवेशकों में इकोनॉमिक एक्टिविटी और तेज होने का सेंटीमेंट बना है.

Q) मौजूदा समय में शेयर बाजार पर आपके क्या विचार है, Sensex और Nifty के लिए अगला टारगेट क्या है?

A) घरेलू शेयर बाजार ने इस हफ्ते दूसरे बाजारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. सितंबर महीने में अबतक बाजार 4.21 फीसदी चढ़ चुका है. आने वाले हफ्ते में हायर हाई व हायर लो ट्रेंड देखने को मिल सकता है और निफ्टी 18000 का स्तर टच कर सकता है. हालांकि ट्रेडर्स को  सतर्क रहकर कारोबार करना चाहिए. टेक्निकल इंडीकेटर्स बता रहे हैं कि बाजार ओवरबॉट की स्थिति में है. वहीं वोलैटिलिटी इंडेक्स यानी इंडिया VIX 16 के पार बना हुआ है और 18 की ओर मूव करता है तो बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिल सकती है.

Q) बीते कारोबार हफ्ते में रियल्टी इंडेक्स रिटर्न देने में चाट्र पर टॉप पर रहा है, इस सेक्टर में आगे किस तरह की हलचल होगी. क्या कुछ शेयर हैं, जिन पर निवेश के लिए नजर रखी जा सकती है?

A) रियल्टी सेक्टर में हम जिस तरह के मूव देख रहे हैं, वह कार्ड पर था और इसमें कोई सरप्राइज वाली बात नहीं है, क्योंकि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 10 साल के लंबे कंसोलिडेशन फेज से बाहर आ चुका है. पिछले हफ्ते निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 21 फीसदी और सितंबर में अबतक 30 फीसदी की बढ़त के बाद इंडेक्स अब 540-600 के स्तर पर पहुंच रहा है जो एक छोटे हर्डल के रूप में दिख रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here