SEBI : सेबी प्रमुख का अडाणी मुद्दे पर कुछ कहने से इनकार

puri
सेबी प्रमुख का अडाणी मुद्दे पर कुछ कहने से इनकार

मुंबई, (भाषा) सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने बुधवार को अडाणी मुद्दे पर टिप्पणी से इनकार करते हुए कहा कि यह मामला अभी अदालत में है।.

अमेरिकी की वित्तीय शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की जनवरी में रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह की सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है। इनमें से कुछ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 85 प्रतिशत से अधिक घट गया है।

रिपोर्ट में समूह पर खातों में गड़बड़ी और शेयरों के भाव में हेराफेरी का आरोप लगाया गया है। हालांकि, अडाणी समूह ने इन आरोपों को खारिज किया है।

उच्चतम न्यायालय ने दो मार्च को अडाणी मामले में छह सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है। शीर्ष अदालत ने बाजार नियामक से इस बात की जांच करने को भी कहा है कि क्या इस मामले में सेबी के नियमों का उल्लंघन हुआ और क्या शेयर कीमतों में हेरफेर किया गया।

बुच ने सेबी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं के सवाल पर कहा, ‘‘हम नीति के तहत किसी इकाई विशेष पर टिप्पणी नहीं करते। इसके अलावा यह मामला उच्चतम न्यायालय में है। हम न्यायालय में लंबित मामलों पर टिप्पणी नहीं करते।’’

भाषा अजय

अजय रमण

(यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here