नई दिल्लीः SCO summit: SCO शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई । चीन के तियानजिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक समाप्त । इस बैठक में भारत-रूस संबंधों समेत यूक्रेन संघर्ष पर भी चर्चा हुई है।
SCO summit: पीएम मोदी और पुतिन की द्विपक्षीय बैठक
चीन के तियानजिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक समाप्त हो गई है। इस बैठक में भारत-रूस संबंधों समेत यूक्रेन संघर्ष पर भी चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक के दौरान अलग ही केमेस्ट्री दिखने को मिली। भारत और रूस की अटूट दोस्ती से अमेरिका को कैसा लग रहा होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
रूस से दोस्ती की वजह से अमेरिका ने भारत के खिलाफ क तरह से टैरिफ वॉर छेड़ दी है लेकिन मोदी ने भी साफ कर दिया कि ये जोड़ी टूटेगी नहीं।
VIDEO | Tianjin, China: "Dear friend, 21 December will mark 15 years since we achieved our Special and Privileged Strategic Partnership. I can say with confidence that our relationship is principle-based and has multidimensional cooperation," says Russian President Vladimir Putin… pic.twitter.com/ihzFauWj7C
— Press Trust of India (@PTI_News) September 1, 2025
पीएम मोदी से मिलकर पुतिन ने जताई खुशी
SCO summit: प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। SCO वैश्विक दक्षिण और पूर्व के देशों को एकजुट करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। 21 दिसंबर, 2025 को भारत-रूस संबंधों के ‘विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक पहुंचने की 15वीं वर्षगांठ है।
हमारे बीच बहुआयामी संबंध हैं। आज की बैठक से भारत-रूस संबंधों को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। रूस और भारत के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं।”
पुतिन ने पीएम मोदी को कहा प्रिय मित्र
SCO summit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा, “प्रिय मित्र, 21 दिसंबर को हमारी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को 15 वर्ष पूरे हो जाएंगे। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमारा संबंध सिद्धांत-आधारित है और इसमें बहुआयामी सहयोग है।”
‘हम लगातार संपर्क में रहे हैं’
SCO summit चीन के तियानजिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे हमेशा लगता है कि आपसे मिलना एक यादगार अनुभव रहा है। हमें कई विषयों पर जानकारी का आदान-प्रदान करने का अवसर मिला। हम लगातार संपर्क में रहे हैं।
दोनों पक्षों के बीच नियमित रूप से कई उच्च-स्तरीय बैठकें हुई हैं। 140 करोड़ भारतीय इस वर्ष दिसंबर में होने वाले हमारे 23वें शिखर सम्मेलन के लिए आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी की गहराई और विस्तार को दर्शाता है।”
After the proceedings at the SCO Summit venue, President Putin and I travelled together to the venue of our bilateral meeting. Conversations with him are always insightful. pic.twitter.com/oYZVGDLxtc
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
भारत-रूस संबंध किसी भी राजनीति से परे: पुतिन
चीन के तियानजिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्विपक्षीय बैठक के दौरान कहा, “हम अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में, चाहे वह संयुक्त राष्ट्र हो या ब्रिक्स, अपनी आवाज एक साथ उठाते हैं। आज की यह बैठक हमारे आपसी रास्ते को और मजबूत करेगी। रूस और भारत के बीच एक विश्वसनीय साझेदारी है, और यह और भी मजबूत हो रही है। यह किसी भी राजनीति से परे है, लोग इस रिश्ते का समर्थन करते हैं।”
कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं भारत और रूस: पीएम मोदी
SCO summit: चीन के तियानजिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत और रूस हमेशा कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। हमारा घनिष्ठ सहयोग ना केवल दोनों देशों के लोगों के लिए, बल्कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण है।”