सावन के तीसरे सोमवार को हर हर महादेव’ के जयघोष से गूंजा रायपुर; हजारों श्रद्धालु पहुंचे बाबा हटकेश्वर; उमड़ी मंदिरों में आस्था का सैलाब

0
19
Sawan Maha Now
Sawan Maha Now

रायपुर, 29 जुलाई ।  Sawan Maha Now : सावन मास के तीसरे सोमवार को पूरे छत्तीसगढ़ में शिवभक्तों की आस्था और धार्मिक उत्साह का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। सुबह होते ही राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध महादेव हटकेशवर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बाबा भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए हजारों श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े दिखे।

मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के नारों से गूंज उठा

Sawan Maha Now : मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के नारों से गूंज उठा। भक्तों ने गंगा जल, दूध, फूल और बेलपत्र अर्पित कर भोलेनाथ की आराधना की। मंगला आरती के पश्चात जैसे ही मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुले मंदिर प्रांगण में भक्ति और उत्साह की लहर दौड़ गई।

पुलिस प्रशासन और स्वयं सेवकों ने मिलकर व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखी

Sawan Maha Now : श्रद्धालु सुबह चार बजे से ही मंदिर परिसर में एकत्र होना शुरू हो गए थे। पुलिस प्रशासन और स्वयं सेवकों ने मिलकर व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखी। मंदिर प्रबंधन की ओर से जल सेवा, प्रसाद वितरण और लाइन व्यवस्था के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए थे।

सावन सोमवार को शिव के दर्शन से मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण 

Sawan Maha Now : भक्तों ने इस मौके पर कहा कि सावन सोमवार को शिव के दर्शन से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और मानसिक शांति की अनुभूति और मानसिक शांति की अनुभूति होती है। कई श्रद्धालु तो नंगे पांव यात्रा करते हुए मंदिर पहुंचे।

Sawan Maha Now : शहर के मंदिर में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक

शहर के बूढ़ेश्वर बाबा मंदिर (बूढ़ापारा), तेलीबांधा शिव मंदिर, बाजारी मंदिर और अन्य स्थानों पर भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। हर मंदिर में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और विशेष पूजन का आयोजन किया गया।

Sawan Maha Now : अनेक जगहों पर कांवड़ यात्रियों की टोलियां देखी 

प्रशासन की ओर से विशेष प्रबंध किए गए थे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। भक्तों ने इस दिन को मनोकामनाओं की पूर्ति और शिव कृपा प्राप्ति का विशेष अवसर बताया। कई श्रद्धालु दूर-दराज़ से यात्रा कर पहुंचे थे, और अनेक जगहों पर कांवड़ यात्रियों की टोलियां भी देखी गईं।

Sawan Maha Now : आसपास के क्षेत्रों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं

पुलिस और सुरक्षाबलों की कड़ी निगरानी में मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं। सुरक्षा के साथ-साथ भक्तों की सुगम आवाजाही के लिए जगह-जगह स्वयंसेवकों और प्रशासनिक कर्मियों की तैनाती की गई थी।

Sawan Maha Now : खारुन नदी के शांत और पवित्र तट पर स्थित बाबा हाटकेश्वर नाथ जी 

सावन माह के तीसरे सोमवार को श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत वातावरण में बाबा हाटकेश्वर नाथ जी का विशेष श्रृंगार किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर बाबा का जलाभिषेक किया और पूजन-अर्चन कर मंगल कामनाएं कीं।

Sawan Maha Now : इस अवसर पर बाबा का दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से अभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार किया गया। बाबा की प्रतिमा को फूलों, चंदन, बिल्वपत्र, रुद्राक्ष और भस्म से अलंकृत किया गया, जिससे मंदिर का वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक और भक्तिमय बन गया।

खारुन नदी के शांत और पवित्र तट पर स्थित हाटकेश्वर महादेव मंदिर, जो रायपुर शहर से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित है। जिसे स्थानीय लोग महादेव घाट के नाम से भी जानते हैं। जनश्रुतियों के अनुसार, रायपुर शहर की प्राचीन बसाहट इसी क्षेत्र से शुरू हुई थी।


Read More : ग्लोबल टाइगर-डे पर छत्तीसगढ़ में बाघ संरक्षण और सामुदायिक भागीदारी पर होगी व्यापक जागरूकता कार्यक्रम


#छत्तीसगढ#मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र#उत्तर प्रदेश#बिहार