रायपुर: Savan Mahostsav: जय हरितिमा महिला समिती ने इंदिरा गांधी कृषि विश्व विद्यालय के इंटरनॅशनल अतिथि गृह में सावन महोत्सव मनाया। इस अवसर पर भगवान शिव की पूजा की गई और हरियाली का आनंद लिया गया। कार्यक्रम में सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जय हरितिमा की सुंदर सदस्यों ने भाग लिया।
Savan Mahostsav: विभिन्न प्रकार के गेम खेले गए
इस प्रतियोगिता में श्रीमति हेम शशी साहू सावन क्वीन चार्मिग लेडी बनीं, जबकि श्रीमति निशा वर्मा, प्रिटी लेडी और श्रीमति ज्योति भट्ट लवली लेडी रनर अप रहीं। इसके अलावा सावन स्पेशल गेम भी खेला गया, जिसमें श्रीमति दुर्गा प्रजापति और श्रीमति क्षमा अग्रवाल विजेता रहीं।कार्यक्रम का संचालन क्लब की सचिव श्रीमति दुर्गा प्रजापति और सहसचिव श्रीमति दिप्ती मयी दास ने किया .
Savan Mahostsav: गेम प्रभारी थी श्रीमती प्रीति भंडारकर. अध्यक्ष श्रीमति ममता चंदेल और जज श्रीमति मधुलिका दास का विशेष सहयोग रहा। स्वादिष्ट भोजन , हरे रंग से लबरेज व्यंजनों की व्यवस्था की ममता चंदेल ने. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्रीमती ममता लखेरा ने किया.
Read More: आकांक्षी विकासखंड शंकरगढ़ ने रचा कीर्तिमान: कृषि मंत्री नेताम