रायपुर 6 नवंबर । Sarva Agarwal Samaj : राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी स्थित अग्रसेन चौक पर शुक्रवार को सर्व अग्रवाल समाज का विशाल धरना-प्रदर्शन जनसैलाब में बदल गया। समाज ने इष्ट देव पर कीचड़ उछालने वाले आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि 72 घंटे के भीतर अमित बघेल पर रासुका लगाकर गिरफ्तारी नहीं की गई, तो राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
रायपुर के 25 से अधिक समाजों का समर्थन
Sarva Agarwal Samaj : धरना की शुरुआत राष्ट्रीय गीत और राजकीय गीत के वंदन के साथ हुई। आंदोलन को न सिर्फ अग्रवाल समाज बल्कि रायपुर के 25 से अधिक समाजों सिंधी, सिख, ब्राह्मण, माहेश्वरी, नामदेव, उत्कल समाज आदि का भरपूर समर्थन मिला।

छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान का प्रश्न
Sarva Agarwal Samaj : डॉ. अशोक अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल और योगेश अग्रवाल ने बताया कि यह आंदोलन केवल अग्रवाल समाज का नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान का प्रश्न है। उन्होंने कहा कि समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।
धरना स्थल पर समाज के हजारों लोग मौजूद
Sarva Agarwal Samaj : धरना स्थल पर समाज के हजारों लोग मौजूद थे। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में आरोपी की गिरफ्तारी और आजीवन कारावास की मांग की।
Sarva Agarwal Samaj : समाजसेवी एवं युवा कार्यकर्ता शामिल
धरना को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से राकेश अग्रवाल (रायगढ़), डॉ. उदयभान सिंह चौहान, राजकुमार राठी, अशोक मोदी (कोरबा), अमर अग्रवाल (खरसिया), मनमोहन सैलानी (सिख समाज), अमर बंसल (रायपुर), कृष्णकुमार अग्रवाल (प्रांतीय अध्यक्ष), श्रीचंद सुंदरानी (सिंधी समाज), अरुणा अग्रवाल (महिला सम्मेलन) सहित अनेक समाजसेवी एवं युवा कार्यकर्ता शामिल थे।
Sarva Agarwal Samaj : सामाजिक मर्यादा और आस्था की रक्षा का प्रतीक
वक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन धार्मिक भावनाओं का नहीं, बल्कि सामाजिक मर्यादा और आस्था की रक्षा का प्रतीक है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी समाज की श्रद्धा का अपमान कर रहा है और उस पर पहले से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, ऐसे में उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया जाना आवश्यक है।
Sarva Agarwal Samaj : धरने में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि शामिल हुए
राजनंदगांव से शरद अग्रवाल,
भिलाई से बंशी अग्रवाल और अनिल अग्रवाल
धमतरी से दयाराम अग्रवाल व मदन गोयल,
बसना, सारंगढ़, रायगढ़, कोरबा व चंद्रपुर से भी टीमें पहुंचीं।
Sarva Agarwal Samaj : आंदोलन का नेतृत्व छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने किया
पूरे आंदोलन का नेतृत्व छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया। रायपुर महिला मंडल की अध्यक्ष ममता अग्रवाल के नेतृत्व में महिला वर्ग की भी सक्रिय भागीदारी रही। सभा के समापन पर सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा तथा छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया जा सकता है।
Read More : मुख्यमंत्री साय ने नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में चुनावी सभा को संबोधित किया
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार
















