सारण में घर से बुलाकर युवक की गला रेतकर हत्या, विरोध में सड़क जाम

0
11
Saran murdered
Saran murdered

छपरा 10 दिसम्बर । Saran murdered :  सारण जिले में अपराधियों ने एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया है। रिविलगंज थाना क्षेत्र के जखुंआ गांव में एक युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात इतनी नृशंस थी कि अपराधियों ने युवक का एक हाथ भी काट डाला और शव को गांव से करीब 500 मीटर दूर रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया।

मृतक की पहचान जखुंआ गांव निवासी 

Saran murdered : मृतक की पहचान जखुंआ गांव निवासी शंभू राय के 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है, जो दूसरे राज्य में वेल्डिंग का काम करता था। 30 नवंबर को बहन की शादी में शामिल होने के लिए वह घर आया था, लेकिन लौट नहीं सका। जानकारी के अनुसार, रोहित को बुधवार की रात अज्ञात लोगों ने मोबाइल पर फोन कर घर से बुलाया और उसकी हत्या कर दी।

गांव में सनसनी फैल गई 

Saran murdered : सुबह स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी तो गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर रिविलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को खबर की । घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा–सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे

Saran murdered : इसके बाद कोपा, दाउदपुर, रिविलगंज, भगवानपुर थाना पुलिस के साथ वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाकर जाम हटवाया। स्थल पर रिविलगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, अंचलाधिकारी, भगवानपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार तथा सदर अंचल पुलिस निरीक्षक मौजूद रहे।

Saran murdered : पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल हत्या के कारणों की तलाश में पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है।


Read More : सागर में भीषण सड़क हादसा, BDDS वाहन और कंटेनर की टक्कर में 4 जवानों की मौत

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार