रायपुर; 21 अगस्त । sanjay srivastava birthday ek ped maa ke naam : छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने अपने जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण के साथ जोड़ते हुए अनूठी पहल की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के साथ मिलकर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस अवसर पर पार्षद राजेश गुप्ता, विकास अग्रवाल, मखमूल खान, सचिन सिंघल, महेंद्र पंडित, शिव सोनपिपरे सहित कई लोग उपस्थित रहे।

माँ का स्नेह और प्रकृति का संरक्षण दोनों ही
sanjay srivastava birthday ek ped maa ke naam : इस अवसर पर श्रीवास्तव ने कहा कि “माँ का स्नेह और प्रकृति का संरक्षण दोनों ही जीवन को संवारते हैं। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ सिर्फ पौधारोपण का अभियान नहीं, बल्कि मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण का प्रतीक है। इस पहल का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाकर स्थायी स्मृति बनाना है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित और स्वच्छ वातावरण का आधार बनेगा।”
माँ के नाम पर एक पेड़ लगाने की अपील
sanjay srivastava birthday ek ped maa ke naam : छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने अपना जन्मदिन इस बार खास अंदाज़ में मनाया। पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि “हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर अपनी माँ के नाम पर एक पेड़ लगाए ताकि आने वाली पीढ़ियों को हरी-भरी प्रकृति का उपहार मिल सके।”
sanjay srivastava birthday ek ped maa ke naam : जनता, युवा और बच्चों को आह्वान किया
यह पहल न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है बल्कि माँ के प्रति सम्मान और कृतज्ञता भी प्रकट करती है। अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि एक पेड़ लगाना जीवन देने जैसा है, और इसे अपनी माँ को समर्पित करना एक भावनात्मक और सामाजिक जिम्मेदारी दोनों है। उन्होंने ने जनता, युवा और बच्चों को आह्वान किया कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और ‘अपनी माँ के नाम पर एक पेड़’ जरूर लगाएँ।
sanjay srivastava birthday ek ped maa ke naam : प्रदेश के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद
कार्यक्रम में प्रदेश के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस अवसर पर मंत्री लखन लाल देवांगन ने श्रीवास्तव के निवास पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दूरभाष पर शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। प्रदेशभर से पार्टी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने भी प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से उन्हें बधाई दी।
 
            

