Salary will be received before Diwali : मुख्यमंत्री की पहल पर वित्त विभाग ने जारी किया आदेश ; दीवाली से पहले मिलेगा वेतन

Salary will be received before Diwali
Salary will be received before Diwali

रायपुर, 22 अक्टूबर/ Salary will be received before Diwali : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मानसेवियों को दीवाली से पहले वेतन का भुगतान किया जाएगा। इस आशय का आदेश छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग द्वारा आज जारी कर दिया गया है।

भुगतान 28 अक्टूबर 2024 से करने के निर्देश

Salary will be received before Diwali : जारी आदेश के अनुसार अक्टूबर 2024 के वेतन और मजदूरी के भुगतान 28 अक्टूबर 2024 से करने के निर्देश दिए गए है, ताकि अधिकारियों-कर्मचारियों को दीवाली के त्यौहार से पूर्व वेतन मिल सके और वह अच्छे से त्यौहारे मना सके।

Salary will be received before Diwali : व्यावसायिक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को पारिश्रमिक

वित्त विभाग द्वारा आदेश के अनुसार व्यावसायिक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को पारिश्रमिक, मजदूरी, और मानदेय का भुगतान भी 28 अक्टूबर से किया जाएगा। राज्य के निगम, मंडल, प्राधिकरण, विश्वविद्यालय, स्थानीय निकाय, सार्वजनिक उपक्रम और अन्य संस्थानों को भी अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार 28 अक्टूबर से भुगतान के संबंध में विचार करने को कहा गया है।


यह भी पढ़ें:  Directorate of Public Relations : जशपुर जिले के कलेक्टर आईएएस Dr.रवि मित्तल होंगे जनसंपर्क आयुक्त; पदस्थापना आदेश जारी

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here