सहेली ज्वेलर्स ने रचा इतिहास — सुबह 6 बजे से लगी लंबी कतारें

Saheli Jwellers Three Sucssesful Years
Saheli Jwellers Three Sucssesful Years
रायपुर: Saheli Jwellers Three Sucssesful Years: सहेली ज्वेलर्स के रायपुर शोरूम की तीसरी वर्षगांठ पर आज वह ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला जिसने पूरे टीम को गर्व और भावुकता से भर दिया। सुबह ठीक 6 बजे से ही ग्राहकों की लंबी कतारें शोरूम के बाहर लग चुकी थीं।

Saheli Jwellers Three Sucssesful Years: सोने के बढ़ते दामों के बावजूद ग्राहकों मे उत्साह

सोने के बढ़ते दामों के बावजूद ग्राहकों का यह उत्साह हमारे लिए असाधारण और अविस्मरणीय है। छत्तीसगढ़ के सम्माननीय परिवारों ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि उनका भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।
अत्यधिक भीड़ के बावजूद जिस अनुशासन और सहयोग का परिचय आप सभी ने दिया, वह हमारे लिए प्रेरणादायक रहा। ग्राहकों का यह स्नेह और विश्वास ही सहेली ज्वेलर्स की सतत सफलता का आधार है।

उत्साह का स्तर धनतेरस से भी आगे निकल गया और यह हमारे लिए अत्यंत उत्साहजनक

Saheli Jwellers Three Sucssesful Years:  16 नवम्बर को लागू किए गए 3% और 4% मेकिंग चार्ज वाले विशेष ऑफ़र अपनी निर्धारित समय सीमा पूरी होने के साथ ही समाप्त हो चुके हैं। समय की जो अवधि निर्धारित की गई थी, उसके बावजूद ग्राहकों का जो सकारात्मक और भारी प्रतिसाद मिला, वह हमारी अपेक्षाओं से कहीं अधिक था। उत्साह का स्तर धनतेरस से भी आगे निकल गया और यह हमारे लिए अत्यंत उत्साहजनक रहा।
Saheli Jwellers Three Sucssesful Years
Saheli Jwellers Three Sucssesful Years
यह सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कि कोई भी ग्राहक इस उत्सव से वंचित न रहे, सहेली ज्वेलर्स अब सभी ग्राहकों को 22KT गोल्ड ज्वेलरी, डायमंड ज्वेलरी और पोल्की ज्वेलरी पर फ्लैट 50% मेकिंग चार्ज ऑफ़ प्रदान किया जाएगा।
यह ऑफ़र तत्काल प्रभाव से लागू है और न केवल रायपुर, बल्कि श्री शिवम् मॉल,दुर्ग शोरूम में भी समान रूप से उपलब्ध रहेगा। यह सीमित समय का लाभ है, जिसे प्रत्येक ग्राहक तक समान अवसर के साथ पहुँचाना ही इसका प्रमुख उद्देश्य है।
Saheli Jwellers Three Sucssesful Years:  ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शोरूम में सुरक्षा एवं प्रबंधन को और अधिक मजबूत किया जा रहा है, ताकि हर ग्राहक का अनुभव सहज, सुरक्षित और संतोषजनक हो।
हम सभी ग्राहकों से विनम्र अनुरोध करते हैं कि वे अपने टोकन के अनुसार निर्धारित समय पर विज़िट करें, जिससे व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।
Saheli Jwellers Three Sucssesful Years:  सहेली ज्वेलर्स परिवार आप सभी के प्रति हृदय से कृतज्ञ है। आपका विश्वास, आपका स्नेह और आपका निरंतर साथ ही हमारे इस सुनहरे सफर का सबसे बड़ा प्रमाण है। आज जो इतिहास बना है, वह आप सभी की बदौलत बना है।