नई दिल्ली: S-400: भारत-पाकिस्तान तनाव अब कम हो चुका है और दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हो चुका है। फिलहाल दोनों देशों के बीच शांति है। इस बीच पाकिस्तान का एक झूठ बेनकाब हो गया है। दरअसल जब भारत और पाकिस्तान के बीच हमलों का दौर जारी था तो पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को तबाह कर दिया है।
लेकिन पीएम मोदी ने आज उसी एयर डिफेंस सिस्टम के साथ फोटो खिंचवाकर अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में पीएम के पीछे S-400 खड़ा दिख रहा है। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश हो गया है।
S-400: पाकिस्तान ने क्या दावा किया था?
पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया। लेकिन भारतीय सेना ने इसका खंडन किया था। पाकिस्तान का दावा था कि उसके जेएफ-17 लड़ाकू विमानों ने आदमपुर में भारत की एस-400 को नष्ट कर दिया है। लेकिन पीएम मोदी ने जो तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की है, उसमें एस-400 पूरी तरह सही दिख रहा है। मतलब साफ है कि बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एस-400 को लेकर झूठ फैलाया।
Sharing some more glimpses from my visit to AFS Adampur. pic.twitter.com/G9NmoAZvTR
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
S-400: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह पाकिस्तान में आतंकवादियों और पाक सरकार को सबक सिखाया, उसके बाद से भारत के सशस्त्र बलों की हर तरफ तारीफ हो रही है। इसमें सबसे ज्यादा तारीफ इस बात की हो रही है कि भारत की तीनों सेनाओं ने आपस में तालमेल बिठाकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई।
भारत की तीनों सेनाओं के बीच ये तालमेल कैसे मजबूत हुआ
S-400: भारत की तीनों सेनाओं के बीच ये तालमेल कैसे मजबूत हुआ? दरअसल इसके पीछे की वजह है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के पद का निर्माण। इस पद की वजह से ही तीनों सेनाएं आपस में मजबूत तालमेल बिठा पाईं और दुश्मनों को करारा जवाब दिया।
Read More: आदमपुर एयरबेस पर सेना के जवानों से मिले PM मोदी