Russia-Ukraine Crisis : रूस की निर्दयता से बेबश हुई जिंदगी

आरव-सह संपादक /दैनिक हिंद मित्र 

Russia-Ukraine Crisis : यूक्रेन में हुए हमले के बाद से पूरी दुनिया सदमे में है. यूक्रेन में ऐसे कई परिवार हैं जो इस समय खतरे में हैं, उनमें से कुछ की तो जान भी चली गई। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे इस स्थिति में सुरक्षित रहें और हम उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस युद्ध में अपनी जान गंवाई, आशा है कि यह युद्ध जल्द ही रुक जाएगा। रूस की निर्दयता के सामने मानवता शर्मसार समूचे यूक्रेन में बेबश हुई जिंदगी की ये तस्वीर बहुत कुछ बयां कर गया |

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने की कोशिश दिल्ली में हेल्प सेंटर

रूस और यूक्रेन के बीच संकट पर गुरुवार को कहा कि पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे भारतीयों को वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वहां विमान उतारने की स्थिति नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत शांति चाहता है और दोनों देशों को बातचीत से हल निकालना चाहिए। युद्ध की स्थिति नहीं होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ के लोगों की मदद के लिए दिल्ली में हेल्प सेंटर

यूक्रेन में मौजूद छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों एवं छात्रों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर दिल्ली में हेल्प सेंटर गठित किया गया है। यूक्रेन में उत्पन्न संकट को ध्यान में रखते हुए वहां प्रवासित छत्तीसगढ़ के लोगों की सहायता एवं समन्वय के लिए छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली आवासीय आयुक्त कार्यालय के सम्पर्क अधिकारी डॉ. गणेश मिश्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डॉ. मिश्र के दूरभाष क्रमांक-011-46156000, मोबाईल नम्बर 99970-60999 एवं फेक्स नम्बर-011-46156030 से सम्पर्क कर छत्तीसगढ़ के नागरिक इस हेतु सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here